Crime In Ranchi : राजधानी रांची में जहां एक ओर बढ़ते अपराध के मामलों से पुलिस के कामकाज पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, वहीं पुलिस ने बीते दिनों हुए कुछ कांडों का उद्भेदन करते हुए कुल 12 लोगों को जेल भेज दिया है. बता दें कि रांची पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग कांड में संलिप्त कुल 12 अपराधियों को जेल भेज दिया है. इसमें हत्याकांड, छिनतई सहित कुछ मामले शामिल है.
पहला मामला
बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी में हुए बिट्टू खान हत्याकांड मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि घटना को बदले की भावना से अंजाम दिया गया है और इसकी साजिश भी जेल में ही रची गयी थी. साथ ही इस हत्याकांड की प्लानिंग करीब दो से तीन महीने से चल रही थी.
Also Read: रांची के बिट्टू हत्याकांड का खुलासा, जेल में रची गयी थी हत्या की साजिश, 6 आरोपी गिरफ्तार
दूसरा मामला
राजधानी रांची में बीते कुछ दिनों से छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी थी. कई जगहों पर पर्स, मोबाईल, घड़ी और चेन छिनतई की घटना सामने आ रही थी. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना पुलिस ने चैन स्नैचिंग में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया है. बता दें कि इन आरोपियों ने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है.
तीसरा मामला
सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू नदी के पास गोलीकांड की घटना घटी थी जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. इस मामले में जानकारी यह मिल रही थी कि गोली चलाने वाला कुर्बान और घायल इमरान आपस में हथियार की नुमाइश कर रहे थे इसी बीच कुर्बान के हाथों अचानक गोली चली जिससे इमरान गंभीर रुप से घायल हो गया. बाद यह बात सामने आयी कि दोनों के बीच 500 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
चौथा मामला
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से नशे की तस्करी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 210 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 40 राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.