युवाओं को ब्राउन सुगर बेचने वाली मां-बेटी को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ FIR दर्ज

ब्राउन सुगर बेचने वाली मां-बेटी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी पंडरा ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर से की गयी है. सुभाष नगर में किराये के मकान में रहकर ब्राउन सुगर (Brown Sugar) बेचने का कारोबार करती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2023 7:52 AM

Ranchi News: प्रति पुड़िया 50 रुपये के लिए युवाओं को ब्राउन सुगर (प्रतिबंधित मादक पदार्थ) बेचने वाली मां-बेटी को रांची पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी पंडरा ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर से की गयी है. मां एनी बारला (55 वर्ष) व बेटी अनु पूर्ति मूल रूप से खूंटी जिले के कर्रा थाना अंतर्गत सुभाष नगर, बड़काटोली की रहनेवाली है.

वर्तमान में दोनों पंडरा ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर में किराये के मकान में रहकर ब्राउन सुगर (Brown Sugar) बेचने का कारोबार करती थी. इनके बारे में रांची एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि पंडरा ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर बड़का टोली में दोनों आरोपी युवाओं को ब्राउन सुगर का लत लगा रही है. जब कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर व उनकी टीम मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देख दोनों मां-बेटी भागने लगी. दोनों को महिला पुलिस की मदद से पकड़ा गया. इसके बाद इनके किराये के घर पर छापा मारकर पुलिस ने 70 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया. वजन करने पर उक्त पुड़िया में कुल आठ ग्राम ब्राउन सुगर मिला. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की, तब पता चला कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहनेवाला निखिल नामक युवक 150 रुपये प्रति पुड़िया की दर से उन्हें ब्राउन सुगर उपलब्ध कराता है.

200 रुपये में बेचती थीं ब्राउन सुगर

वहीं युवाओं को वे लोग 50 रुपये लाभ लेकर प्रति पुड़िया 200 रुपये में बेचती थीं. दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं. जिसके जरिये वे धंधेबाजों और ग्राहकों से संपर्क में रहती थीं. मामले में मां-बेटी के खिलाफ पंडरा ओपी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: नयी व्यवस्था के साथ आज से शुरू होगा 520 बेड का रांची सदर अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे शुभारंभ

Next Article

Exit mobile version