गिरफ्त में आये रांची स्नैचर्स ग्रुप के दो बदमाश, जानें कैसे देते थे घटना को अंजाम?
रांची में बीते कई दिनों से बदमाशों के हौसले बुलंद थे. आए दिन चोरी, छिनतई, लूटपाट की कई घटना सामने आ रही थी. लेकिन रांची पुलिस ने इन गिरोहों के कई लोगों पर अब अपनी दबिश बनानी शुरू कर दी है.
Ranchi Crime News: रांची में बीते कई दिनों से बदमाशों के हौसले बुलंद थे. आए दिन चोरी, छिनतई, लूटपाट की कई घटना सामने आ रही थी. पुलिस महकमा इससे काफी परेशान था. ज्यादा ऐसी घटनाएं शहरी क्षेत्रों में ही घट रही थी. इन बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी जिसे पुलिस ने स्वीकार करते हुए इस ग्रुप के कई लोगों पर अब अपनी दबिश बनानी शुरू कर दी है. जी हां, कांके थाना क्षेत्र से हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद अब ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का कहना है कि स्थिति अब ‘अंडर कंट्रोल’ है.
शहर के ही रहने वाले है दोनों बदमाश
बीते दिन शुक्रवार को रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित संग्रामपुर रिंग रोड के पास से पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा. तलाशी के बाद उनके पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, दो मोबाईल, एक स्कूटी, तीन फर्जी आधार कार्ड, 10 हजार नकद रुपये और एक स्मार्ट वाच बरामद किया गया. दोनों ने अपना नाम लोअर बाजार थाना निवासी राजन उर्फ सरफराज और जगरनाथपुर थाना निवासी मो अबरार बताया है. पुलिस का कहना है कि शहर में होने वाले कई चोरी-छिनतई की घटना में इनकी संलिप्तता थी.
दर्जनों केस में वांटेड थे ये दो शातिर चोर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पाया कि राजधानी के कई चोरी-छिनताई और लूटपाट की घटना में ये वांटेड थे. साथ ही इन बदमाशों ने कबूला कि ये घटना को अंजाम देने के लिए महिलाओं को टारगेट करते थे. सतह ही मेन रोड में बीते दिनों हुए चार लाख की लूट मामले में भी इनकी संलिप्तता थी. साथ ही पुलिस के द्वारा एक बार इनका पीछा किया गया था लेकिन ये चकमा देकर भागने में सफल रहे थे.
घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे देहात
साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही पुलिस ऐक्टिव होती थी तो ये लोग देहात वाले इलाके में भाग जाते थे और वहां घटनाओं को अंजाम देते थे. साथ ही पुलिस जब शांत हो जाति थी तो दुबारा शहर में आकर घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने यह भी बताया कि अधिकतर आरोपी शहर के ही रहने वाले है. इसलिए इन्हें आइडिया मिल जाता था. साथ ही लूट गए पैसे से इन बदमाशों ने स्कूटी खरीद ली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.