रांची पुलिस ने सिठियो रिंग रोड पर ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर लूटपाट मामले का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने सिठियो रिंग रोड में एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार सहित लूटपाट में उपयोग किये गये बाइक को भी बरामद किया है.

By Samir Ranjan | January 24, 2023 6:49 PM
an image

Jharkhand Crime News: राजधानी रांची के सिठियो स्थित रिंग रोड पर जग्गू होटल के पास ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर 22 हजार रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत बाइक बरामद की है. बता दें कि इस क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी घटना थी. इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेस हो गयी थी.

क्या है मामला

रांची स्थित धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो स्थित रिंग रोड पर जग्गू होटल के पास बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी थी. इस गोलीबारी में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया था, वहीं अपराधियों ने 22 हजार रुपये लूट लिये थे. घायल ट्रक ड्राइवर राजू सिंह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक ड्राइवर को रिम्स में भर्ती कराया गया.

चार आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर एसपी ग्रामीण ने हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक और हथियार बरामद किया है.

Also Read: ड्रॉपआउट बेटियों को स्कूलों से जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान, समीक्षा बैठक में CM हेमंत ने दिये कई निर्देश

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित सिठियो के गार्गी गांव निवासी 22 वर्षीय मनीष तिग्गा, चेटे निवासी 20 वर्षीय दुलाल तिर्की, तुपुदाना थाना क्षेत्र के सिठियो के बगीचा टोली निवासी 21 वर्षीय राजू बाखला और सिठियो के गार्गी टोली निवासी 19 वर्षीय जीतू बाखला को गिरफ्तार किया है.

छापामारी टीम में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल

हटिया डीएसपी राजा मित्रा, धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार, धनंजय कुमार गोप, चंदन शुभम शर्मा, मदन कुमार महतो, सुभाष कुमार महतो, जयप्रकाश गुप्ता, तकनीकी शाखा प्रभारी बलेंद्र कुमार, बॉडीगार्ड मनीष कुमार, अमित कुमार और क्यूआरटी टीम के सदस्य शामिल थे.

Exit mobile version