रांची. डीआइजी से आइजी बने अनूप बिरथरे को रांची पुलिस की पूरी टीम एक जनवरी को बधाई और शुभकामना देने पहुंची. टीम में सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सीसीआर एएसपी एस सामद, डीएसपी प्रकाश सोय, संजीव बेसरा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, लक्ष्मीकांत, दयानंद कुमार, आदिकांत महतो सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
शीतकालीन अवकाश के बाद आज से खुलेगा कोर्ट
रांची. शीतकालीन अवकाश के बाद गुरुवार से हाइकोर्ट व सिविल कोर्ट खुल जायेगा. सुबह 10 से पांच बजे तक काम होगा. क्रिसमस तथा नये साल को लेकर दोनों कोर्ट 24 दिसंबर के बाद बंद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है