Ram Navami 2023: रांची की सड़कों पर उतरे डीसी-एसएसपी, लोगों से की शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही उपद्रवियों को चेतावनी भी दी. त्योहार में कोई खलल ना पड़े, इसके लिए भी पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

By Jaya Bharti | March 28, 2023 5:22 PM

राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च किया गया. यह फ्लैग मार्च रांची के मेन रोड में निकाला गया, जिसका नेतृत्व सीनियर एसपी किशोर कौशल ने किया. फ्लैग मार्च के दौरान रांची एसएसपी, डीसी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी के अलावा कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी और अन्य कई थानों के प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.

ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं. त्योहार में कोई खलल ना पड़े इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर में तीन हजार सुरक्षा बलों की तैनीती की गई है. इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्वयवस्था की गई है.

मंगलवारी जुलूस के लिए तैयार हैं अखाड़े

28 मार्च की शाम शहर में अंतिम मंगलवारी जुलूस निकाला जाएगा, जिसे लेकर अखाड़ों ने सारी तैयारियां पूरी ली हैं. मालूम हो होली के बाद से रामनवमी का उत्साह शुरू हो जाता है. होली के बाद पहले मंगलवार को पहला मंगलवारी जुलूस निकाला जाता है. उसके बाद रामनवमी के पहले पड़ने वाले हर मंगलवार को यह जुलूस निकाला जाता है.

Also Read: Ram Navami 2023: राम नवमी पर बन रहा अद्भुत संयोग, इस दिन करें यह टोटके, सभी रुके कार्य होंगे पूर्ण
रांची एसएसपी ने की अपील

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी हुई. किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी एसएसपी ने चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version