बालू माफियाओं के खिलाफ छापामारी में पुलिस को मिली सफलता, अवैध बालू लदे छह ट्रक जब्त
Jharkhand News, रांची न्यूज (आनंद राम महतो) : रांची में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते बुंडू इलाके से 6 ट्रकों को पकड़ा गया है. बुंडू अनुमंडलीय क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों के नदी घाटों से अवैध बालू खनन जारी है. इसके खिलाफ छापामारी से पुलिस को सफलता मिल रही है. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप है.
Jharkhand News, रांची न्यूज (आनंद राम महतो) : रांची में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते बुंडू इलाके से 6 ट्रकों को पकड़ा गया है. बुंडू अनुमंडलीय क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों के नदी घाटों से अवैध बालू खनन जारी है. इसके खिलाफ छापामारी से पुलिस को सफलता मिल रही है. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप है.
नक्सल प्रभावित दशम फॉल थाना क्षेत्र के तैमारा से दशम फॉल जाने वाले रोड से काची नदी से बीती देर रात बड़ी मात्रा में बालू लदे टर्बो और हाइवा को जब्त किया गया. रात में जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर टर्बो और हाइवा चालक भाग निकले. पकड़ी गयी अवैध बालू गाड़ियों में (जे एच 0 वाई 0963), (जेएच 01 एक्स 8897), (जेएच 01 डीडब्ल्यू 9148), (टर्बो ट्रक, जेएच 01 बीएच 4638), (जेएच 01 सी एक्स 50 99), (जेएच 02 ए एक्स 5504) हाइवा ट्रक को जब्त कर दशम फॉल थाना में रखा गया है.
Also Read: झारखंड कांग्रेस का आउटरीच अभियान, कोरोना प्रभावितों का सर्वे कर रहे कोरोना वॉरियर्स
इसकी जानकारी अंचल अधिकारी बुंडू राजेश डुंगडुंग और खनन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है. खनन विभाग के निरीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी . यह छापामारी अभियान रांची उपायुक्त व एसएसपी व बुंडू की अनुमंडल पदाधिकारी समीरा एस के निर्देश पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस छापामारी अभियान में दशम फल के थानेदार विष्णु कांत, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, के अलावा पुलिस बल शामिल थे.
Also Read: झारखंड में मुर्गी शेड घोटाला, शेड बनाया भी नहीं और निकाल लिए पूरे पैसे, महिलाएं आक्रोशित
डीएसपी अजय कुमार ने दशम फॉल थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन ने रात के अंधेरे में चोरी-छिपे अवैध रूप से बालू गाड़ी चलाने वाले एवं खनन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी है. अवैध रूप से बालू कारोबारियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध खनन विभाग और अंचलाधिकारी कार्यालय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
बीती रात को ही सोनाहातू थाना क्षेत्र से 2 टर्बो ट्रक को बालू ढुलाई करते छापामारी कर पकड़ा गया है. खनन विभाग के निरीक्षक उमेश प्रसाद के बयान पर थाने में इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि पिछले एक माह से लगातार सोनाहातू इलाके से डिबाडीह इलाके से भी ढाई सौ से ज्यादा बालू डंपिंग मामले पर कार्रवाई की गई है. राहे थाना इलाके के बसाहातु और राढ़ू नदीघाट क्षेत्र और बुंडू थाना क्षेत्र के बिचाहातु से भी अवैध बालू उत्खनन और ढुलाई मामले पर कार्रवाई की जा रही है.
पिछले एक माह से लगातार रांची के उपायुक्त और एसएसपी के निर्देश पर नक्सल प्रभावित नदी घाट इलाकों में सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू उत्खनन, डंपिंग और चोरी छिपे बालू की तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है. जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
Posted By : Guru Swarup Mishra