ईद उल अजहा से पहले आया रांची पुलिस का दिशा-निर्देश, कंट्रोल रूम का व्हाट्सऐप नंबर जारी

ईद उल अजहा यानी बकरीद के त्योहार से पहले रांची पुलिस पूरी तरह सतर्क है. पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति भ्रामक या गलत सूचना को सोशल मीडिया में शेयर नहीं करेगा. लोगों से शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में मदद की अपील भी की है.

By Mithilesh Jha | June 28, 2023 7:38 PM

झारखंड में बृहस्पतिवार (29 जून) को ईद उल अजहा (बकरीद) से पहले पुलिस ने जरूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बुधवार (28 जून) को पुलिस की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के ह्वाट्सऐप का नंबर भी जारी किया. इसके साथ ही लोगों से कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि की सूचना फोन करके 112 नंबर पर दे सकते हैं.

रांची के लोगों से पुलिस की विशेष अपील

पुलिस ने बकरीद के त्योहार को देखते हुए लोगों से विशेष अपील की है. इसमें कहा गया है कि आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनायें. सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखें. शांति व्यवस्था भंग न हो, इसका भी ख्याल रखें. रांची पुलिस ने सोशल मीडिया में सूचना शेयर करने को लेकर भी सतर्क किया है.

तथ्यहीन, भ्रामक और झूठी सूचना शेयर न करें

पुलिस ने रांची के लोगों के लिए जो अपील जारी की है, उसमें कहा है कि किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक और झूठी सूचना शेयर न करें. कोई भी भ्रामक फोटो या वीडियो शेयर न करें. किसी भी धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें एवं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

अप्रिय घटना की सूचना रांची पुलिस को व्हाट्सऐप पर दें

पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी अप्रिय घटना या अप्रिय घटना के प्रयास की सूचना मिले, कोई असामाजिक तत्व किसी असामाजिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना बना रहा हो या उसकी कोशिश कर रहा हो, तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. इसके लिए कंट्रोल रूम का व्हाट्सऐप नंबर 6299423768 जारी किया है. अगर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो इसकी सूचना 112 पर कॉल करके भी दे सकते हैं.

रांची पुलिस ने नागरिकों से मांगा सहयोग

अगर आप रांची पुलिस से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप रांची पुलिस के ट्विटर अकाउंट @ranchipolice और उसके फेसबुक पेज पर भी सूचना साझा कर सकते हैं. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि नागरिक की सूचना पर रांची पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी. पुलिस ने रांची शहर में शांति एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की है.

Also Read: Jharkhand News: ईद को लेकर रांची मेन रोड का रूट डायवर्ट, इस रास्ते से आ-जा सकेंगे वाहन

Next Article

Exit mobile version