17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का फुटेज मिलने के बाद भी रांची पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

मामले में अपार्टमेंट के गार्ड की भूमिका भी संदिग्ध है, क्योंकि जब चोरी हुई थी, उस समय वह सोया हुआ था. दोनों पीड़ित व्यक्ति एयरफोर्स से सेवानिवृत अफसर हैं.

रांची : दीपाटोली के सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल के पीछे (चेशायर होम रोड) स्थित गंगा अपार्टमेंट, सरोजनी इनक्लेव निवासी पीएनबी दुर्गापुर के चीफ मैनेजर परमेश्वर महतो व उनके ऊपर के तल्ले पर रहने वाले राजीव रंजन के घर में 31 दिसंबर 2023 की रात चोरी हुई थी. इस संंबंध में एक जनवरी 2024 को उन लोगों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सदर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया था. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस उस मामले में कुछ नहीं कर पायी है.

मामले में अपार्टमेंट के गार्ड की भूमिका भी संदिग्ध है, क्योंकि जब चोरी हुई थी, उस समय वह सोया हुआ था. दोनों पीड़ित व्यक्ति एयरफोर्स से सेवानिवृत अफसर हैं. सेवानिवृत्ति के बाद परमेश्वर महतो पीएनबी में कार्यरत हैं और राजीव रंजन एलआइसी में कार्यरत हैं. परमेश्वर महतो 28 दिसंबर 2023 को अपने ससुराल हजारीबाग गये थे, जबकि राजीव रंजन घटना के दो दिन पूर्व पलामू स्थित अपने घर गये थे. दोनों पीड़ित इतने दिनों से परेशान हैं, उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Also Read: रांची के न्यू नगर बांधगाड़ी शिव मंदिर का ताला तोड़कर चोरी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें