17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव को प्रभावित करने के लिए छिपाकर रखी गयी थी नोटों की गड्डियां, छापेमारी में निकले 1.14 करोड़

Ranchi Police Raid: रांची पुलिस ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में छापा मारा. जहां से उन्हें एक करोड़ 14 लाख 980 रुपये बरामद हुए. बरामद पैसों की गिनती करने के लिए मशीन मंगवायी गयी. पुलिस ने ‘आदर्श आचार संहिता’ के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है.

रांची : रांची जिला प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वायड टीम(एफएसटी) ने बुधवार सुबह नामकुम-डोरंडा रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख 980 रुपये नकद जब्त किये. जिसकी गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन मंगायी गयी. साथ ही स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. करीब 10 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान टीम ने चुटिया की साईं कॉलोनी स्थित मदन सिंह के घर और फ्लैट पर भी छापा मारा. दरअसल पुलिस को सूचना थी कि स्कूल में चुनाव को प्रभावित करने के लिए रुपये रखे गये हैं. कार्रवाई के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और उपायुक्त वरुण रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर उक्त रुपये की बरामदगी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को जानकारी देते हुए इन रुपयों के स्रोत का पता लगाने के लिए कहा गया है. वहीं, मामले में नामकुम थाना में ‘आदर्श आचार संहिता’ के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

नगदी छिपा कर रखने की सूचना के बाद की गयी कार्रवाई

रांची एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंगलवार देर रात गाड़ियों से भारी मात्रा में नकदी लायी गयी है और इसे जीडी गोयनका स्कूल परिसर में छिपा कर रखा गया है. इसका इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जा सकता है. इसी सूचना के आधार पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने उक्त स्कूल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह और अन्य कर्मी मौजूद थे. तलाशी के दौरान उप-प्रधानाध्यापक की आलमारी से काफी मात्रा में नगद राशि बरामद की गयी.

Also Read: Jharkhand election 2024: संताल परगना ने अब तक दिये छह मुख्यमंत्री, जानिए कौन रहे सत्ता में सबसे लंबे समय तक

छापामारी क्या क्या बरामद किया गया

रकम की गिनती कैश काउंटिंग मशीन से करायी गयी. गिनती में एक करोड़ 14 लाख 980 रुपये मिलने की पुष्टि हुई. साथ ही विभिन्न ब्रांड की तीन बोतल विदेशी शराब, एक अमेरिकन टूरिस्टर बैग और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. टीम ने मदन सिंह के फ्लैट और घर में भी छापेमारी की. टीम में ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के अलावा नामकुम बीडीओ विजय कुमार, मुख्यालय प्रथम, कोतवाली, सिटी, हटिया डीएसपी, नामकुम, टाटीसिलवे, सुखदेवनगर, डोरंडा, चुटिया थाना एवं खरसीदाग ओपी प्रभारी शामिल थे.

सुबह 7:00 बजे मदन सिंह और उनके बेटे के साथ पहुंची टीम

बुधवार सुबह 7:00 बजे रांची जिला प्रशासन की टीम मदन सिंह और उनके मंझले बेटे अमन को लेकर स्कूल पहुंची. टीम के साथ चार बसों से आये जवानों ने पूरे स्कूल कैंपस को कब्जे में ले लिया. किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. लगभग दो घंटे तक स्कूल में हुई जांच के बाद टीम के कुछ अधिकारी चुटिया साईं कॉलोनी के लिए निकले. दोपहर 12:00 बजे आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. लगभग 10 घंटे की जांच के बाद शाम करीब 5:00 बजे टीम मौके से रवाना हुई. वहीं, बरामद रुपयों को जब्त कर लोवाडीह स्थित केनरा बैंक में जमा करा दिया गया है.

सदाबहार चौक स्थित होटल भी पहुंचे अधिकारी

जांच के दौरान डीएसपी मुख्यालय प्रथम एवं हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम सदाबहार चौक स्थित रॉयल पैलेस होटल पहुंची और छानबीन की. टीम में तैनात जवानों ने होटल को कुछ देर सील कर दिया. अधिकारियों ने होटल के रजिस्टर, काउंटर, फर्नीचर एवं कमरों में जाकर जांच की, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. लगभग 45 मिनट के जांच के बाद टीम यहां से लौट गयी.

ईडी की छापामारी को लेकर होती रही चर्चा

दीपावली से एक दिन पूर्व बुधवार सुबह अचानक काफी संख्या में अधिकारियों एवं जवानों के स्कूल में पहुंचने से लोग हैरान हो गये . सुबह में लोगों को लगा कि विस चुनाव को लेकर फोर्स को ठहराने या बैठक की व्यवस्था की जा रही है. कुछ देर बाद लगा कि ईडी की छापामारी हुई है. जिला प्रशासन के वाहन और दोपहर 12:00 बजे जब आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि यह ईडी की रेड नहीं है.

Also Read: Jharkhand Chunav: विधानसभा चुनाव में पिता-पुत्र एक दूसरे को देंगे चुनौती, पति-पत्नी भी एक दूजे को देंगे टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें