अपराध पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की छापामारी, सात जुआरी गिरफ्तार

नामकुम (राजेश कुमार) : अपराध पर नकेल कसने को लेकर रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अवैध शराब के साथ-साथ जुआ के अड्डों पर भी छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी रांची के नामकुम इलाके में पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापामारी की. इस दौरान सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और तीन स्कूटी जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 2:09 PM

नामकुम (राजेश कुमार) : अपराध पर नकेल कसने को लेकर रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अवैध शराब के साथ-साथ जुआ के अड्डों पर भी छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी रांची के नामकुम इलाके में पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापामारी की. इस दौरान सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और तीन स्कूटी जब्त की गयी.

गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के भुईयां टोली बेल बागान में चल रहे जुआ अड्डा का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 65 हजार रुपये नकद, तीन स्कूटी, सात मोबाइल एवं तीन एटीएम कार्ड जब्त किया.

Also Read: झारखंड के सारंडा में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने से एएसआई की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के पहुंचते ही जुआ खेल रहे कुछ जुआरी फरार हो गए, जबकि सात जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र में कई दिनों से जुआ चलने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की. गिरफ्तार लोगों को नामकुम थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Chandra Grahan 2020 : वर्ष 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा, भूलकर भी नहीं करें ये काम

नामकुम से गिरफ्तार जुआरियों के नाम सतीश कुमार साहु ( उम्र 34 , पिता नागेश्वर साहु, लोवाडीह चौक, स्वर्णरेखा अपार्टमेंट ),रोबिनस कुमार( उम्र 28, पिता विजय शर्मा ), नीरज कुमार( उम्र 26 , पिता रामलाल प्रसाद , दोनों लोअर चुटिया ), सूर्य नारायण पंडित( उम्र 38 पिता स्व रामनाथ पंडित ( बेलबगान सामलौंग ), रौशन लाल गुप्ता ( उम्र 28 पिता विक्रम साहू , लोवाडीह विराटनगर) रौशन कुमार (उम्र 27 पिता कमल शर्मा, सामलौंग बेलबगान ), संदीप घोष ( उम्र 30 पिता शंकर घोष, सामलौंग, मां तारा फैब्रिकेशन) शामिल हैं.

Also Read: असम में अख्तर बनकर मुस्लिम युवती से शादी रचानेवाला झारखंड का बुद्धदेव अब धर्म परिवर्तन का क्यों डाल रहा दबाव, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version