रांची : राजधानी में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने के मामले में सुखदेवनगर पुलिस ने पलामू की एक महिला के अलावा रांची के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मास्टरमाइंड महिला रिजवाना खातून, आनंद मुंडा, विकास सिंह व अमित कुमार सोनी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर, पांच मोबाइल, मिनी इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एल्युमिनियम फाइल और स्कूटी बरामद की है.
महिला की गिरफ्तारी पलामू के चैनपुर थाना अंतर्गत साहपुर पनेरी बांध स्थित उसके घर से हुई है. छापेमारी में कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत, सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी व पुलिसकर्मी शामिल थे. संवाददाता सम्मेलन में कोतवाली एएसपी ने बताया कि रातू रोड के ग्लैक्सिया मॉल स्थित काली मंदिर गली के पास तीन युवकों की ओर से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया.
तीनों ने पलामू निवासी महिला का नाम सप्लायर के रूप में बताया. इसके बाद महिला को वहां से गिरफ्तार किया गया. एएसपी के अनुसार अमित सोनी का संपर्क महिला से था. उसने 14 नवंबर को ही 80 हजार रुपये में 45 ग्राम ब्राउन शुगर महिला से खरीदा था. महिला का पति टिंकू कुरैशी इस कारोबार में शामिल था. वह जेल में है. महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पति के जेल जाने के बाद सप्लाई के रखा ब्राउन शुगर घर में रह गया था, जिसकी उसने बिक्री की. महिला ने बताया कि 2017 में पति के जेल जाने के बाद घर में ब्राउन शुगर रह गया था. वह उसी की बिक्री कर रही थी. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.