रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपनी असफलता छिपाने के लिए इवीएम का जिक्र जरूर करते हैं. लेकिन, मैं लगभग 40 वर्षों तक सक्रिय राजनीति में रहा हूं. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) से पहले और बाद की प्रक्रिया को काफी करीब से देखा है. मेरा मानना है कि भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया का लोहा दुनिया के दूसरे देश भी मानते हैं. राज्यपाल शनिवार को आर्यभट्ट सभागार में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित समारोह में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
वर्ष 2011 से यह दिवस मनाया जा रहा
राज्यपाल ने कहा कि चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी. वर्ष 2011 से इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह दिन मतदाताओं को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करता है. ”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” की थीम पर आधारित इस वर्ष का मतदाता दिवस स्लोगन लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में लोकतंत्र और मतदान का जिक्र कई बार किया है.
अधिकार का बोध कराता है मतदान
राज्यपाल ने कहा कि मतदान अधिकार के साथ पवित्र कर्तव्य का बोध कराता है. उन्होंने भारत चुनाव आयोग को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी. मौके पर राज्यपाल ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व बीएलओ को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने नये मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड भी सौंपा. इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र व रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
चुनाव में बेहतर कार्य के लिए इन अधिकारियों को किया गया सम्मानित
चुनाव में बेहतर कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक माइकल राज, पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, कोडरमा की उपायुक्त मेधा भारद्वाज, गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार, सिमरिया के निर्वाची पदाधिकारी सन्नी राज, जामताड़ा के निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार, सिसई के निर्वाची पदाधिकारी जयंती देवगम, डालटेनगंज की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुलोचना मीणा, पुलिस महानिरीक्षक इंद्रजीत महथा, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, उप समादेष्टा सीआरपीएफ मिथिलेश कुमार, वाणिज्य कर आयुक्त अमीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, निर्वाची पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा धीरज कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी हजारीबाग मां देवप्रिया, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के विवेक कुमार सिंह, कला संस्कृति विभाग के ऋषभ आनंद, इंद्रदेव प्रसाद, बीएलओ निरोधी हेंब्रम, सविता देवी, सीमा देवी, मीरा देवी आदि को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है