रांची. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई. बैठक में आयुक्त ने समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह उत्कृष्ट व गरिमामय रूप से आयोजित हो, इसे लेकर सभी सक्रियता के साथ कार्य करें. अधिकारी व कर्मियों को गणतंत्र दिवस समारोह पर जो जिम्मेदारी मिली है, उसे समय से पूरा करें. तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाये. बैठक में बताया गया कि मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में कुल 11 सरकारी विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. इन झांकियों में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं झारखंड की संस्कृति को फोकस किया जायेगा. झांकियों का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा झारखंड की कला-संस्कृति से लोगों को जोड़ना है.
समीक्षा की गयी
बैठक में मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल, बैरिकेडिंग एवं बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं स्वच्छता आदि की व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन, समारोह स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात और पार्किंग की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के दिन यातायात व्यवस्था सुचारु रखने का निर्देश दिया. नगर निगम के अधिकारियों को राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शहर के मुख्य चौराहों, सरकारी कार्यालयों आदि जगहों पर लाइट व साज-सज्जा एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के निर्देश दिये गये. पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. पुलिस परेड, झांकी प्रदर्शन व बैंड प्रदर्शन की पूर्व में ही बेहतर अभ्यास करने को कहा गया. बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, सिटी एसपी, यातायात पुलिस अधीक्षक सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है