Ranchi news : अरहर दाल की कीमत में 40 रुपये की गिरावट, 125 रुपये किलो बिक रही
खुदरा बाजार में तंजानिया की अरहर दाल 110 रुपये किलो बिक रही है. नवंबर में अरहर दाल 155 और दिसंबर में 160 रुपये किलो बिक रही थी.
राजकुमार लाल, रांची.
अरहर दाल की कीमत में 40 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट आयी है. यह दाल थोक में 115 से 125 रुपये किलो की दर से बिक रही है. वहीं, तंजानिया की अरहर दाल 100 से 105 रुपये किलो की दर से बिक रही है. वहीं, खुदरा बाजार में तंजानिया की अरहर दाल 110 व देसी अरहर दाल 125 से 130 रुपये किलो की दर से बिक रही है. दाल की कीमत में गिरावट आने से आम लोगों ने राहत महसूस की है. मालूम हो कि नवंबर में अरहर दाल 155 से 156 रुपये व दिसंबर में 160 रुपये किलो की दर से बिक रही थी. भारतीय दाल महाराष्ट्र से आयी है.चना दाल 75 रुपये किलो
वहीं, चना दाल 75 रुपये व चना 68 से 75 रुपये किलो है. यह चना महाराष्ट्र व एमपी से आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया से भी चना आया है. यह चना थोक में 68 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. भारतीय चना की तुलना में यह चना बड़ा है. वहीं, उड़द दाल 102-105 व उड़द गोटा 80 से 100 रुपये किलो है. मूंग दाल 90 से 100 रुपये व मसूर दाल 70 रुपये किलो की दर से बिक रही है. यह दाल कनाडा से आयी है. वहीं, भारतीय मसूर दाल 75 से 80 रुपये किलो की दर से बिक रही है. वहीं, सफेद मटर 39 से 45 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. यह रसिया व कनाडा से आया है. भारतीय मटर के आने में एक माह से अधिक का समय है. इधर, काबुली चना के दाम में भी 10 से 15 रुपये किलो की गिरावट आयी है. काबुली चना थोक में मध्यम साइज का 80 से 90 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, सुपर एक्स्ट्रा 140 रुपये की दर से बिक रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है