Ranchi news : ठंड में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की परेशानी बढ़ी, अस्पताल में होना पड़ रहा भर्ती

डायलिसिस, अस्थमा और अनियंत्रित डायबिटीज के मरीजों को हो रही दिक्कत. रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में प्रतिदिन दो से तीन गंभीर मरीज पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:00 PM
an image

रांची. ठंड के मौसम में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजाें की परेशानी बढ़ गयी है. थोड़ी सी लापरवाही के कारण ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ रहा है. किडनी के वैसे मरीज जिनकी डायलिसिस सप्ताह में दो से तीन दिन होती है, उनके खानपान में गड़बड़ी के कारण शरीर में पानी की मात्रा बढ़ने के साथ-साथ सांस फूलने की समस्या हो रही है. रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में प्रतिदिन दो से तीन गंभीर मरीज पहुंच रहे हैं. कुछ मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल लाना पड़ रहा है. ब्लड क्लॉट की समस्या होने पर डायलिसिस के लिए नस की माइनर सर्जरी भी करानी पड़ रही है.

ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख कर इलाज

वहीं, ठंड के कारण अस्थमा और अनियंत्रित डायबिटीज के मरीजों की समस्या भी अचानक बढ़ जा रही है. रिम्स के क्रिटिकल केयर विभाग में ऐसे करीब 10 से 15 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, कमजोर इम्युनिटी वाले मरीज भी मेडिसिन आइसीयू में भर्ती हो रहे हैं. इन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज किया जा रहा है.

एआरडीएस के मरीज बढ़े, रिम्स में चार भर्ती

ठंड के मौसम में एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) के मरीज बढ़े हैं. रिम्स में चार मरीज भर्ती हैं. क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भट्टाचार्या ने बताया कि एआरडीएस वायरस फंगस और बैक्टिरिया से होता है. इस बार एआरडीएस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे मरीजों का फेफड़ा कोरोना काल से भी ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच जा रहा है. एक मरीज की स्थिति इतनी बिगड़ गयी है कि वायरल पैनल की जांच के लिए सैंपल माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version