Ranchi news : डोरंडा डाकघर की जमीन के अधिग्रहण का विरोध, कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के लिए बनेगा सर्विस रोड. अधिकारियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
रांची. मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के सर्विस रोड के लिए डोरंडा डाकघर की जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है. बुधवार को डाककर्मियों ने जमीन अधिग्रहण का विरोध किया. डाक कर्मी पोस्ट ऑफिस की जमीन पर बनी चहारदीवारी को तोड़ने का विरोध करने लगे. सारे कर्मी बाहर निकल कर प्रदर्शन करने लगे. कर्मियों का कहना था कि जब तक उन्हें दूसरी जगह जमीन नहीं मिल जाती है, वे जमीन नहीं देंगे. वहीं, दोनों रास्ता को तोड़ने का भी विरोध किया गया.
अधिकारियों ने समझाया
विरोध की जानकारी मिलने पर अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. वहां डाककर्मियों व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ बातचीत की. फिर तय हुआ कि डाकघर के एक रास्ते को छोड़ दिया जाये, ताकि कर्मियों के आने-जाने के लिए रास्ता रहे. उनका कामकाज सुचारु रूप से चलता रहे. इसके बाद मामला शांत हुआ. अधिकारियों ने बताया कि डाक विभाग से यहां पर 4.5 डिसमिल जमीन ली जा रही है. इसके एवज में नौ डिसमिल जमीन मोरहाबादी इलाके में दी जा रही है. इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेज दिया गया है. जल्द ही जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी.
डीएलएओ के व्यवहार से बढ़ा मामला
डाक विभाग के एसएसपीओ रांची डिविजन उदय भान सिंह ने बताया कि डीएलएओ के व्यवहार के कारण मामला बिगड़ा था. पोस्ट ऑफिस आने-जाने वाले दोनों रास्ते को एक साथ तोड़ा जा रहा था. इस कारण पूरा सिस्टम ठप हो जाता. कामकाज प्रभावित हो जाता. यही बात समझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन डीएलएओ उग्र हो गये. इस कारण डाककर्मियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने पहुंच कर डीएलएओ को समझाया. फिर सभी के साथ आपसी समझौता हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है