रांची-पुरुलिया मार्ग जर्जर, चलना मुश्किल

रांची-पुरुलिया मार्ग जर्जर, चलना मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2020 11:09 PM

अनगड़ा : रांची- पुरुलिया मुख्य सड़क पश्चिम बंगाल को सीधे झारखंड की राजधानी रांची से जोड़ता है. यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण यह सड़क मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है. इसमें सैकड़ों जानलेवा गड्ढे बन गये हैं.

जिसमें प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बरसात में स्थिति और भी विकट हो गयी है. पानी के कारण गड्ढा और सड़क में अंतर समझ में नहीं आता है, जिससे दुर्घटना होती है. बाइक सवार हर रोज सड़क पर गिर रहे हैं.

टाटीसिल्वे से जोन्हा तक की सड़क की स्थिति तो एकदम चलने लायक नहीं है. विगत 10 साल से इस पथ के सुदृढ़ीकरण के लिए किसी प्रकार का काम नहीं किया गया.

सालभर पहले 80 लाख की लागत से सड़क पर पैबंद लगाये गये थे, लेकिन अभी स्थिति और भी खराब हो गयी है. सांसद संजय सेठ ने भी सरकार से सड़क का पुनर्निर्माण अविलंब कराने की मांग की है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version