Political news : देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे राहुल गांधी : गुरु प्रकाश पासवान
राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ आंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया : भाजपा
रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर जाति पूछने वाले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस पार्टी है, जिसने बाबा साहेब को जीवित और मरणोपरांत दोनों में अपमानित किया. राहुल गांधी संविधान का ठेकेदार बनना चाहते हैं. श्री पासवान शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
कांग्रेस ने आंबेडकर को चुनाव हराने की कोशिश की
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को चुनाव हराने की कोशिश की, ताकि वे सदन में नहीं जा सकें. उनकी लाइब्रेरी जलायी, ताकि लोग उनके ज्ञान से परिचित नहीं हो सकें. दलित, आदिवासी व पिछड़े की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपनी दलित नेत्री शैलजा कुमारी को अपमानित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बताये कि उसने कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े को मुख्यमंत्री, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आरक्षण का विरोध करते हुए कहा था कि इससे योग्य पदाधिकारी नहीं आते. राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के व्यवहार में ही सामाजिक न्याय है. भाजपा समर्थित सरकार में ही बाबा साहेब को भारत रत्न मिला. आज मोदी सरकार ने उनसे जुड़े पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है. बाबा साहेब के विचारों को भाजपा सरकार ने डिजिटल फॉर्म में तैयार कराया है, जिससे आम आदमी लाभान्वित हो सके.कार्यकर्ताओं और आम जनता का जताया आभार
संविधान गौरव अभियान के प्रदेश संयोजक अमर कुमार बाउरी ने झारखंड में 15 से 25 जनवरी तक चलाये गये अभियान की सफलता के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता का आभार प्रकट किया. मौके पर अभियान के सह संयोजक राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है