रांची: रांची रेल डिविजन से पहली बार कई राज्यों के लिए अंत्योदय ट्रेन चलायी जायेगी. इसको लेकर डिविजन द्वारा दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच को प्रस्ताव भेजा गया है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दक्षिण में केरल, बेंगलुरु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश जाने वाली ट्रेनों में पूरे वर्ष भीड़ रहती है. उक्त जगहों के लिए रांची रेल डिविजन से सप्ताह में एक या दो दिन ही ट्रेन है. काफी संख्या में राज्य के छात्र पढ़ाई, व्यवसाय, मेडिकल सुविधा के लिए जाते हैं. ऐसे में अंत्योदय ट्रेन चलने से यात्री को काफी लाभ होगा. उन्हें कम पैसे गंतव्य तक आने-जाने में सुविधा होगी. मालूम हो कि 2016 के रेल बजट में अधिक भीड़ वाले मार्गों पर अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव दिया गया था. डीआरएम ने बताया कि हटिया से अहमदाबाद के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. यात्रियों व पैसेंजर एसोसिएशन की मांग पर अहमदाबाद के लिए ट्रेन का भी प्रस्ताव भेजा गया है.
हटिया-दुर्ग प्रतिदिन चलाने का प्रस्ताव
डीआरएम ने बताया कि वर्तमान में हटिया-दुर्ग द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चल रही है. इसमें यात्रियों की भीड़ रहती है, इसलिए इसे हर दिन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.
रांची-एलटीटी ट्रेन लोहरदगा होकर चलाने का प्रस्ताव
रांची-मुंबई एलटीटी ट्रेन को लोहरदगा होकर चलाने व लोहरदगा में ठहराव देने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. इस रूट पर ट्रेन के चलने से समय और ईंधन बचेगा. वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन (बुधवार को) रांची, मुरी, चंद्रपुरा, गोमो, हजारीबाग, कोडरमा, गया, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, इटारसी, भुसावल होते हुए में लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) पहुंचती है.
ट्रेनें सामान्य मार्ग से चलेंगी
इधर, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था. लेकिन अब ये ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी. 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 28 व 29 जुलाई और ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 29 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.