Train News: रांची रेल मंडल से चलने वाली ये ट्रेनें 29 नवंबर को रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट बदले

आद्रा-मेदिनीपुर रेलखंड पर मानव सहित समपार फाटक के स्थान पर नॉर्मल हाइट सबवे के निर्माण को लेकर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 29 नवंबर को रांची रेल मंडल से चलने वाली विभिन्न ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

By Guru Swarup Mishra | November 24, 2022 12:37 PM
an image

Jharkhand Train News: रांची रेल मंडल से चलने वाली विभिन्न ट्रेनें ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लेने के कारण प्रभावित होंगी. 29 नवंबर को कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. 29 नवंबर को ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस खड़गपुर से और ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस हटिया से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

29 नवंबर को ट्रेनें प्रभावित

आद्रा-मेदिनीपुर रेलखंड पर मानव सहित समपार फाटक के स्थान पर नॉर्मल हाइट सबवे के निर्माण को लेकर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली विभिन्न ट्रेनें प्रभावित होंगी. 29 नवंबर को कुछ ट्रेनें रद्द, तो कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 29 नवंबर को खड़गपुर से और ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस हटिया से रद्द रहेगी.

Also Read: केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी : पलामू MP बीडी राम ने किया उद्घाटन, समाजसेवी मोहन बाबू सम्मानित

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 29 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा-महुदा-आद्रा-खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर-आद्रा-महुदा-चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया- कोटशिला होकर चलेगी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : झारखंड विधानसभा में छात्र संसद का आयोजन

Exit mobile version