IN PICS: दो घंटे की बारिश में पानी-पानी हो गयी राजधानी रांची, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि राजधानी में शाम 5:30 बजे तक 13 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. हालांकि, रात 9:30 बजे से फिर राजधानी में भारी बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की बात कही है.
Jharkhand Weather Forecast: राजधानी रांची में बुधवार दिन को दिन में दो घंटे हुई झमाझम बारिश ने रांची को पानी-पानी कर दिया. दिन के 11 बजे से एक बजे तक हुई बारिश से शहर की गलियों और मुहल्लों में जलजमाव हो गया. नालियों का पानी सड़क पर आ गया.
तेज बारिश के कारण संकीर्ण गलियों में पानी का बहाव तेज हो गया और कचरे का अंबार लग गया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम नालियों के कारण भी बारिश का पानी सड़क पर बहता रहा. इस दौरान वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई.
रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि राजधानी में शाम 5:30 बजे तक 13 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. हालांकि, रात 9:30 बजे से फिर राजधानी में भारी बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की बात कही है.
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राजधानी रांची को 4 सितंबर तक बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. कहा गया है कि रांची के आसमान में सामान्यत: हर दिन बादल छाये रहेंगे. हर दिन एक या दो से अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहेगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. लेकिन, अे पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा.
मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गयी. 30 अगस्त को सबसे ज्यादा 65 मिलीमीटर वर्षा बोकारो के फुसरो में हुई.
मानसून की बारिश की बात करें, तो 1 जून से 30 अगस्त के बीच सबसे ज्यादा 1176.3 मिलीमीटर वर्षा लौहनगरी जमशेदपुर में दर्ज की गयी है. राजधानी रांची में 985.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि चाईबासा में 857.4 मिलीमीटर और बोकारो थर्मल में 668.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है.