Ranchi News : रिम्स : नये साल में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान शुरू होगा, 24 घंटे पैथोलॉजी व एमआरआइ जांच की मिलेगी सुविधा

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में वर्ष 2025 में शुरू होंगी कई नयी सेवाएं. वार्ड में भर्ती मरीजों की जांच भी 24 घंटे, आवश्यकतानुसार जांच करा पायेंगे डॉक्टर.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:18 AM
an image

रांची. रिम्स में मरीजों के लिए नया साल राहत लेकर आ रहा है. अब जांच के लिए मरीजों को बिल्डिंग में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. नये साल में 24 घंटे सेंट्रल लैब काम करेगा. ओपीडी में परामर्श लेने आये मरीज लैब में आकर सैंपल देंगे. यहीं पर उन्हें जांच रिपोर्ट भी मिल जायेगी. वहीं, मार्च के अंत तक क्षेत्रीय नेत्र संस्थान भी काम करने लगेगा. इसके शुरू होते ही आंखों की सभी प्रकार की बीमारी का इलाज संभव होगा. प्री-मिच्योर बच्चों की आंखों का इलाज भी संभव हो जायेगा. इससे मरीजों को आंखों की समस्या के इलाज के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा.

मशीन मंगाने की प्रक्रिया शुरू

वहीं, रिम्स में करीब ढाई साल से बंद एमआरआइ जांच भी शुरू हो जायेगी. जांच के लिए मशीन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कंपनी को मशीन भेजने का वर्कआर्डर दे दिया गया है. उम्मीद है कि मार्च तक मशीन रिम्स को उपलब्ध हो जाये और अप्रैल से एमआरआइ जांच भी शुरू हो जाये. फिलहाल मरीजों को एमआरआइ जांच के लिए निजी जांच सेंटर में जाना पड़ता है.

अल्ट्रासाउंड व एमआरआइ मशीन भी उपलब्ध हो जायेगी

रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड और एमआरआइ मशीन की कमी है. रिम्स प्रबंधन निविदा प्रक्रिया पूरी कर नये साल में मशीन मंगायेगा. करीब 10 नयी मशीनें मंगायी जायेगी. इससे मरीजों को अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जांच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए एक से दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version