Ranchi news : दोबारा से बहाल हुए इंफोर्समेंट अफसरों के बीच बांटा गया काम

ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलने पर रोक, चालान काटने का दिया गया अधिकार. नगर निगम ने 16 माह पहले जिन 30 इंफोर्समेंट अफसरों को सेवा से हटा दिया था, उनमें से 28 अफसरों को दोबारा बहाल कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:45 PM

रांची. नगर निगम ने 16 माह पहले जिन 30 इंफोर्समेंट अफसरों को सेवा से हटा दिया था, उनमें से 28 अफसरों को दोबारा बहाल कर लिया गया है. दोबारा से बहाल किये गये इन अफसरों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है. इसके तहत सभी इंफोर्समेंट अफसरों को जोन वाइज तीन शिफ्ट में तैनात किया गया है. सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक चार जोन में चार-चार अफसरों को तैनात किया गया है. वहीं, दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक चार जोन में चार-चार अफसर तैनात रहेंगे. इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए भी सभी जोन में चार इंफोर्समेंट अफसरों को तैनात किया गया है.

जुर्माना नहीं वसूलने का निर्देश

सभी इंफोर्समेंट अफसरों को ऑन स्पॉट किसी तरह का जुर्माना नहीं वसूलने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कहीं पर अगर नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन कोई कर रहा है, तो ये इंफोर्समेंट अफसर चालान काट कर देंगे. फिर संबंधित व्यक्ति फाइन को नगर निगम में जमा करेगा. सभी अफसरों को नो वेंडिंग जोन को अतिक्रमणमुक्त करने, सड़क व नाली के ऊपर गिराये गये बिल्डिंग मेटेरियल पर जुर्माना लगाने, व्यवसायिक संस्थानों में डस्टबिन की जांच और प्लास्टिक जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नदी, नाला, तालाब व डैमों में गंदगी फेंकनेवालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version