रांची. टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा की बैठक होटल गंगा आश्रम में हुई. अध्यक्षता शीतल ओहदार ने की. बैठक में अब तक किये गये आंदोलन से समाज को होने वाले लाभ-हानि पर चर्चा की गयी तथा मोर्चा की सभी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में रचिया महतो, थानेश्वर महतो, सपन कुमार महतो, राजू महतो, अशोक महतो, मुरलीधर महतो, शशि रंजन महतो, अघनुराम महतो, ललित मोहन महतो, रामचंद्र महतो, सोनालाल महतो को जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में सभी नियुक्त प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे एक माह के अंदर महाधिवेशन बुलाकर मोर्चा का पुनर्गठन करेंगे. बैठक में थानेश्वर महतो, क्षेत्र मोहन महतो, दानी सिंह महतो, रामचंद्र महतो, प्रदीप महतो, जितेंद्र प्रसाद महतो, काशीनाथ महतो, ताराचंद महतो, सर्वेश्वर महतो, सेवकी महतो, झबुलाल महतो, शशि रंजन महतो ,रघुनाथ महतो, संदीप महतो, अनिल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है