लद्दाख में शहीद झारखंड के अभिषेक कुमार साहू को रांचीवासियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, अंत्येष्टि आज

रांची : लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवान अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी से नामकुम से उनके पैतृक गांव चान्हो के चोरेया ले जाया जा रहा है. इसी क्रम में रातू स्थित काठीटांड़ में विभिन्न संगठनों ने शहीद का स्वागत किया और श्रद्धांजलि दी. आज शहीद की अंत्येष्ट की जायेगी. आपको बता दें कि कल मंगलवार की शाम को शहीद का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा था. रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य गणमान्य ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2020 10:48 AM

रांची : लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवान अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी से नामकुम से उनके पैतृक गांव चान्हो के चोरेया ले जाया जा रहा है. इसी क्रम में रातू स्थित काठीटांड़ में विभिन्न संगठनों ने शहीद का स्वागत किया और श्रद्धांजलि दी. आज शहीद की अंत्येष्ट की जायेगी. आपको बता दें कि कल मंगलवार की शाम को शहीद का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा था. रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य गणमान्य ने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी.

रांची के रातू का काठीटांड़ चौक भारत माता की जय से गूंजायमान था. शहीद अभिषेक कुमार साहू के पार्थिव शरीर का दर्शन करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. सोसई आश्रम माण्डर में भी विभिन्न संगठनों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि 25 अक्टूबर को लद्दाख में सरहद की रक्षा करते अभिषेक शहीद हो गये थे.

लद्दाख में शहीद वीर जवान अभिषेक कुमार साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प मालाओं से लोगों ने स्वागत किया. सभी के हाथों में तिरंगा झंडा था. स्वागत करने वालों में भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद, राष्ट्रीय युवा शक्ति समेत अन्य शामिल थे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता, बजरंग दल के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो, बजरंग दल के जिला संयोजक रोबिन कुमार महतो, रातू मंडल अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू, संजीव तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: लद्दाख में शहीद अभिषेक कुमार साहू का अंतिम संस्कार आज, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version