19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए दूसरों की संस्कृति को भी समझें : राज्यपाल

राजभवन में मनाया गया उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय राज्य का स्थापना दिवस समारोह

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए दूसरों की संस्कृति को समझने और आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. वे शुक्रवार को झारखंड राजभवन में संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के राज्य स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है, जबकि 21 जनवरी को ही त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय का स्थापना दिवस था. राज्यपाल ने कहा कि वे स्वयं उत्तर प्रदेश के बरेली से आते हैं. यह प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रसिद्ध है. इस वर्ष का महाकुंभ 144 वर्षों बाद आया है. करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

राज्यपाल ने कहा कि त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्य हमारी सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के वीर सपूत परमवीर अलबर्ट एक्का ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अगरतला के निकट मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे. इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि सभी को अपनी कर्मभूमि के विकास में सहयोग करना चाहिए. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें