रांची : सड़क हादसे में रिटायर्ड ग्रामसेवक की मौत
हादसे के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल स्थित रिंग रोड पर शुक्रवार की शाम सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तमाड़ थाना अंतर्गत चिपी बांदडीह निवासी सहोदर महतो (61) के रूप में हुई है. वह एक साल पहले मुरहू प्रखंड से ग्रामसेवक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जानकारी के अनुसार वह बाइक से रामपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रांची रिंग रोड पर अरविंद मील के समीप सरवल मोड़ पर किसी वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र व दामाद थाना पहुंचे. बाद में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद साथ ले गये.
Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में रांची के चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे
पंचायत भवन में हुई चोरी के मामले में एक गिरफ्तार
उरुगुट्टू पंचायत भवन में विगत नौ जनवरी की रात्रि हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी भेलवाटांड़ निवासी इरशाद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उसके गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी के लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद किये गये.