रांची के नामकुम में जमीन विवाद में बेटे के दोस्त ने रिटायर्ड प्रोफेसर पर चलायी गोली,बाल-बाल बचे

रांची के नामकुम में जमीन के पैसे के लेन-देन में हुए विवाद में बेटे के दोस्त अभिषेक पासवान उर्फ छोटू ने रिटायर्ड प्रोफेसर उपेंद्र पांडेय को घर से निकाल कर उन पर गोली चलायी. हालांकि गोली लगी नहीं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 8:28 PM

रांची के नामकुम में जमीन के पैसे के लेन-देन में हुए विवाद में बेटे के दोस्त अभिषेक पासवान उर्फ छोटू ने रिटायर्ड प्रोफेसर उपेंद्र पांडेय को घर से निकाल कर उन पर गोली चलायी. हालांकि गोली लगी नहीं. प्रोफेसर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे तब तक अपराधी फरार हो गया. उपेन्द्र पांडेय के अनुसार वह टाटीसिलवे स्थित कमला नेहरु कॉलेज से सेवानिवृत होने के बाद घर के आसपास ट्यूशन पढ़ाते हैं.

क्या है मामला

प्रोफेसर उपेंद्र पांडेय ने बताया कि उनका बेटा राकेश पांडेय एवं अभिषेक साथ में जमीन कारोबार में जुड़े है. दोनों में जमीन के 30000 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की रात 9 बजे अभिषेक नशे की हालत में उनके घर पहुंचा और विवाद करने लगा. किसी तरह सभी ने समझा कर उसे वहां से शांत कराकर भेजा. शनिवार की शाम पांच बजे उपेंद्र पांडेय ट्यूशन पढ़ाकर घर लौटे. घर पर उनके अलावा बेटी एवं बहु थी. इसी बीच अभिषेक उनके घर पहुंचा और उपेंद्र पांडेय को घर से निकलकर अंधेरे में ले गया जहां कमर से पिस्तौल निकालकर एक गोली चलाई जिसमें वह बाल बाल बच गए.

13 दिसंबर को है बेटी की शादी

उपेन्द्र ने बताया कि 13 दिसंबर को बेटी की शादी हैं. उन्होंने अभिषेक से कहां बेटी की शादी में मदद करनी चाहिए तुम्हारी भी बहन जैसी है, विवाद मत करों शादी के बाद हिसाब करना जिसपर अभिषेक ने कहा हमको गाली देते हैं और गोली चला दी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. अबतक गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. राकेश एवं अभिषेक में पैसे को लेकर एवं पारिवारिक विवाद है जिसकी जांच की जा रही है. अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

रिपोर्ट -राजेश वर्मा

Next Article

Exit mobile version