17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के रिम्स अस्पताल में 20 बेड का ट्रॉमा विंग शुरू, डॉक्टरों की बनायी गयी स्पेशल टीम

किसी भी अस्पताल का रीढ़ सेंट्रल इमरजेंसी और ट्रॉमा विंग होता है, क्योंकि यहां गंभीर और दुर्घटना में घायल मरीज भर्ती होते है. डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल टीम का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उनकी तैनाती कर दी गयी है

रिम्स में 20 बेड का ट्रॉमा विंग सोमवार से शुरू हो गया. प्रथम तल्ले पर स्थापित इस विंग में एक मरीज को भर्ती भी कर लिया गया है. ट्रॉमा विंग का विधिवत उदघाटन निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने किया. डॉ गुप्ता ने बताया कि ट्रॉमा मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की अलग टीम बनायी गयी है. इसमें हड्डी, न्यूरो सर्जरी, सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि किसी भी अस्पताल का रीढ़ सेंट्रल इमरजेंसी और ट्रॉमा विंग होता है, क्योंकि यहां गंभीर और दुर्घटना में घायल मरीज भर्ती होते है. डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल टीम का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उनकी तैनाती कर दी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर इस विंग को और सुदृढ़ बनाया जायेगा. इधर, शाम को विंग की व्यवस्था का अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने जायजा लिया.

पंजीयन व कैश काउंटर पर मरीजों व परिजनों की रही भीड़

रांची. रिम्स के पंजीयन और कैश काउंटर पर सोमवार की सुबह से ही मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लगी रही. प्रत्येक काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी. पहले पर्ची जारी कराने की होड़ में कई बार लोग आपस में ही उलझते भी दिखे. हालांकि काउंटर पर तैनात होमगार्ड के जवानों को समझा कर लोगों को शांत कराया. सबसे ज्यादा दिक्कत कैश काउंटर पर जांच पर्ची जारी करने में हो रही है, क्योंकि यहां सिर्फ दो ही काउंटर हैं. पर्ची लेने और जांच घर पहुंचने में ही लोगों का समय बीत जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें