14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में 50 बेड की न्यूरो सर्जरी यूनिट का शुभारंभ आज, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे उदघाटन

रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड में वर्तमान में 90 स्वीकृत बेड हैं, लेकिन दो से ढाई गुना मरीज भर्ती होते हैं. ऐसे में 100 से 110 मरीजों को फर्श पर भर्ती कर इलाज किया जाता है. यहां सड़क दुर्घटना के अलावा विभिन्न जिलों से मस्तिष्क और स्पाइन की सर्जरी कराने वाले मरीज आते हैं.

रांची : रिम्स में 50 बेड की अतिरिक्त न्यूरो सर्जरी यूनिट का शुभारंभ बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. इस यूनिट के शुरू होने से न्यूरो सर्जरी वार्ड में फर्श पर इलाज करा रहे मरीजों को बेड मिल सकेगा. मंगलवार को निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ सीबी सहाय, अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने इस यूनिट का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि यूनिट में 50 बेड की सुविधा है. इसके अलावा यूनिट में 10 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) भी है.

विभागाध्यक्ष डॉ सहाय ने बताया कि ओपीडी और इमरजेंसी के मरीजों को परामर्श देने के बाद यहां शिफ्ट किया जायेगा. गंभीर मरीज जिनको एचडीयू में भर्ती कर इलाज करने की जरूरत होगी, तो उनको वहां भर्ती किया जायेगा. गौरतलब है कि रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड में वर्तमान में 90 स्वीकृत बेड हैं, लेकिन दो से ढाई गुना मरीज भर्ती होते हैं. ऐसे में 100 से 110 मरीजों को फर्श पर भर्ती कर इलाज किया जाता है. यहां सड़क दुर्घटना के अलावा विभिन्न जिलों से मस्तिष्क और स्पाइन की सर्जरी कराने वाले मरीज आते हैं.

Also Read: रिम्स में बिना अनुमति कैंसर मरीजों पर हो रहा था ड्रग ट्रायल, विभागाध्यक्ष हटाये गये
रिम्स में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा घायल मंगलदेव, मदद की गुहार

चंदवा: प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत चतरो गांव निवासी मंगलदेव उरांव (27 वर्ष) रिम्स में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है. मंगलदेव उरांव रविवार को अपने चाचा पूरन उरांव (60 वर्ष) के साथ बालूमाथ गया था. वहां से आने के क्रम में बालूमाथ-पांकी पथ पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. बालूमाथ में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया था. यहां सोमवार की शाम पूरन उरांव की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

वहीं मंगलदेव उरांव भी गंभीर है. उसके पैर व सिर में गम्भीर चोट आई है. पैर काटने की स्थिति आन पड़ी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मंगलदेव के घर की माली हालत बेहद खराब है. उसकी पत्नी की मौत भी एक पखवारे पूर्व गम्भीर बीमारी के कारण हो गयी थी. मंगलदेव का परिवार इलाज कराने में असमर्थ दिख रहा है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन व प्रबुद्धजनों से मदद की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें