Loading election data...

रांची में तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, दो युवक घायल

रांची में तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दिया. जिसमें एक शिक्षिका की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2024 11:51 PM

रांची : थाना क्षेत्र के सिरखाटोली स्थित आर्मी मेस के समीप तेज रफ्तार बाइक (जेएच-01एफएच-6909) सवार ने स्कूटी (जेएच-01डीएन-9307) सवार महिला को चपेट में ले लिया. इस हादसे में स्कूटी पर सवार नामकुम की कोचाटोली निवासी साधना झा (55) पति-भुनेश्वर झा की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार चुटिया निवासी सागर केरकेट्टा एवं साहिल नायक गंभीर रूप से घायल हो गये.

महिला सीसीएल गांधीनगर स्थित डीएवी स्कूल की शिक्षिका थी. वह कोचाटोली से सदाबहार चौक जा रही थी, इसी क्रम में सदाबहार चौक की ओर से आ रहे बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. वहां से गुजर रहे सेना के अधिकारी ने सभी घायलों को सीएचसी नामकुम पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल युवकों को रिम्स रेफर कर दिया.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक कल, लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले

पुलिस के प्रति स्थानीय लोगों में दिखा रोस

दुर्घटना के एक घंटे बाद पुलिस के पहुंचने से स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखीं. उपस्थित लोगों ने बताया कि घटना स्थल से पीसीआर 100 मीटर की दूरी पर थी इसके वाबजूद पीसीआर कर्मी नहीं आएं. सूचना के एक घंटे बाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. सेना के लोगों ने अपनी गाड़ी से घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया. लोगों ने बताया कि पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मी सिर्फ वसूली करने में लगे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version