20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को जाम से मुक्त करने के लिए कराया जा रहा सर्वे, जानें क्या है योजना

बड़गाईं से बोड़ेया का टेंडर कर काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं कांके रोड से पंडरा तक की योजना का टेंडर हो गया है. खेलगांव से नामकुम पुल तक की योजना को भी स्वीकृति मिल गयी है

पथ निर्माण विभाग ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए सड़कों का सर्वे कराया है. सर्वे करा कर यह देखा जा रहा है कि शहर के अंदर कहां-कहां वैकल्पिक सड़कें निकाली जा सकती है, ताकि ट्रैफिक को बाहर ही बाहर निकाला जा सके. इस उद्देश्य से रांची के लिए इनर रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है. इसे अलग-अलग चरणों में बनाया जा रहा है. अब तक चार चरणों पर काम आगे बढ़ गया है.

बड़गाईं से बोड़ेया का टेंडर कर काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं कांके रोड से पंडरा तक की योजना का टेंडर हो गया है. खेलगांव से नामकुम पुल तक की योजना को भी स्वीकृति मिल गयी है. बोड़ेया से कांके रोड की योजना को सर्वे कर सूची में शामिल कर लिया गया है. इन योजनाओं के बाद अब पथ सचिव सुनील कुमार ने आगे की योजनाओं पर काम करने का निर्देश दिया है.

जुमार पुल से बोड़ेया तक सड़क निकालने पर विचार:

अभी एनएच 33 स्थित जुमार पुल से बोड़ेया तक के लिए वैकल्पिक मार्ग निकालने के लिए सर्वे हुआ है. इसे फोर लेन की सड़क बनाने पर विचार किया गया है. वहीं रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी क्यू कंस्ट्रक्शन को दी गयी है. बहुबाजार की भीड़ को चुटिया पावर हाउस होते हुए रिंग रोड की ओर निकालने के लिए सर्वे हुआ है. इसमें अंडरपास बनाने पर विचार किया जा रहा है.

पुंदाग से एनएच 23 रांची-गुमला मार्ग पर सड़क निकालने का जल्द डीपीआर तैयार होगा. इन सड़कों के बनने से शहर के अंदर की ट्रैफिक कम होगी. वहीं शहर के बीचोंबीच स्थित लालपुर चौक की भीड़ को कम करने के लिए भी सर्वे कराया गया है. जल्द ही सारी योजनाओं का डीपीआर तैयार करा कर विभाग निर्माण के लिए आगे बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें