17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक को जाम से मुक्त करने के लिए सड़क होगी फोरलेन

राजधानी की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम होगी. इसके लिए अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग और कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉ जाकिर हुसैन पार्क तक की सड़क फोरलेन की जायेगी.

Ranchi News: राजधानी की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम होगी. इसके लिए अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग और कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉ जाकिर हुसैन पार्क तक की सड़क फोरलेन की जायेगी. वहीं, लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक के मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा. नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने शनिवार को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये.

नेताजी सुभाष पार्क का होगा कायाकल्प

उन्होंने कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प करने और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित करने को भी कहा. सचिव ने जुडको के अधिकारियों को इसके लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. स्थल निरीक्षण के दौरान सचिव को जुडको के अधिकारियों ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग तक जानेवाली सभी सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए पूर्व से योजना तैयार की जा रही है.

डीइओ ऑफिस में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय भवन में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है. रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर आवागमन के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास भी तैयार किया जायेगा. करमटोली चौक से जेल रोड जाने के लिए भी अंडरपास बनाने का प्रावधान किया जा रहा है. एक अन्य अंडरपास जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने से मुख्य सड़क पार कर बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी.

यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए चौड़ीकरण जरूरी

श्री चौबे ने यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण की जरूरत बतायी. योजना तैयार करते समय यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य आवश्यक सेवाओं की अंडरग्राउंड व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने जुडको और परामर्शदात्री कंपनी को पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान झारखंड अर्बन इंफ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्र व डीजीएम संजय सिन्हा सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें