22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए नये रोड का काम अगले माह से होगा शुरू

रैयतों का भुगतान तेजी से हो रहा है. छह रैयतों का भुगतान हो गया है. इस माह सारे रैयतों का भुगतान हो जायेगा.

रांची.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए नये रोड के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो गया है. यहां रैयतों का भुगतान तेजी से हो रहा है. छह रैयतों का भुगतान हो गया है. इस माह सारे रैयतों का भुगतान हो जायेगा. इसके बाद अगले माह से सड़क निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. रिंग रोड से यूनिवर्सिटी तक बिल्कुल नयी सड़क (फोरलेन) बनायी जायेगी. करीब 11.34 करोड़ की लागत से 1.8 किमी सड़क का निर्माण होना है. फिलहाल रिंग रोड से मनातू गांव होकर यूनिवर्सिटी जाने का रास्ता है, जो बिल्कुल संकरा है. नयी सड़क के निर्माण हो जाने से आवागमन बेहतर होगा. इस सड़क के लिए भू-अर्जन में 42 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस योजना का प्रस्ताव तैयार कराया गया था, पर भू-अर्जन में काफी विलंब होने के कारण अब तक काम शुरू नहीं हो सका है.

पिस्का आरओबी बनाने का काम तेज

रांची.

पिस्का आरओबी (रेल ओवरब्रिज) बनाने का काम तेज हुआ है. आरओबी के लिए पिलर तैयार कर लिये गये हैं. पिलर कैप भी लगा दिया गया है. आगे के काम की तैयारी की जा रही है. आरओबी के लिए दोनों ओर रैंप बनाने का काम भी शुरू किया गया है. इसके लिए जमीन ले ली गयी है. यह प्रयास किया जा रहा है कि इस परियोजना पर जल्द काम पूरा हो. इस प्रोजेक्ट के कारण हर दिन यहां पर सड़क जाम हो रही है. नगड़ी की ओर जाने व आने वाले दोनों लेन में गाड़ियों की लंबी लाइन लग रही है. जाम के कारण लोग परेशान हैं. एनएच-23 के फोरलेन से अचानक गाड़ियां पिस्का रेलवे लाइन के पास पहुंच रही हैं. यहां पर सड़क संकीर्ण है, जिससे जाम लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें