Loading election data...

सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के चलते रांची के इन इलाकों में 4 सितंबर तक वाहनों का रूट डायवर्ट

कांटाटोली फ्लाइओवर में गर्डर लगाने का काम शुरू हो गया है. इसको लेकर रात 10 से एक बजे तक (तीन घंटे) वाहनों के प्रवेश पर रोक जारी है. अब इधर से आनेवाले वाहन संत पाॅल कॉलेज कटिंग से बसर टोली होते हुए बिशप स्कूल के आगे निकल सकेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2023 7:10 AM

सिरमटोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन चौक तक फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. इस कारण आठ जुलाई से चार सितंबर तक रूट डायवर्ट किया गया है. प्रथम चरण में आठ से 14 जुलाई तक इन-सीटू डेक स्लैब कास्टिंग कार्य होने तक मेकन चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले वाहन मेकन चौक से पुराना हाइकोर्ट, आंबेडकर चौक, कमांडेंट आवास होकर राजेंद्र चौक होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

वहीं, कडरू ब्रिज से मेकन चौक की ओर जाने वाले वाहन कडरू ब्रिज से राजेंद्र चौक होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे. ज्ञात हो कि फ्लाइओवर का निर्माण करा रही कंपनी एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मारुति श्रीवास्तव ने ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां को पत्र लिख कर रूट डायवर्ट करने का आग्रह किया था. इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था की गयी है.

कांटाटोली में रात 10 से एक बजे तक वाहनों का प्रवेश निषेध :

कांटाटोली फ्लाइओवर में गर्डर लगाने का काम शुरू हो गया है. इसको लेकर रात 10 से एक बजे तक (तीन घंटे) वाहनों के प्रवेश पर रोक जारी है. टाटा रोड से हजारीबाग जानेवाले ट्रक नामकुम के दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे होकर खेलगांव चौक, बूटी मोड़ होते हुए गंतव्य स्थान जायेंगे. वहीं, बूटी मोड़ की ओर से राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों का शांतिनगर के पास से कांटाटोली चौक की ओर प्रवेश निषेध किया गया है. ऐसे में बूटी मोड़ से कोकर चौक व लालपुर होते हुए सभी प्रकार के वाहन गंतव्य की ओर जायेंगे.

बहू बाजार से बिशप स्कूल की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक

रांची रेलवे स्टेशन व सुजाता चौक से कांटाटोली की ओर जानेवाले वाहनों के बहू बाजार चौक से सीधे बिशप स्कूल जाने पर शनिवार से रोक लगा दी गयी है. अब इधर से आनेवाले वाहन संत पाॅल कॉलेज कटिंग से बसर टोली होते हुए बिशप स्कूल के आगे निकल सकेंगे. कांटाटोली से सुजाता चौक व स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन पूर्व की तरह जा सकेंगे. कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण करने वाली कंपनी जुडको ने ट्रैफिक पुलिस से आग्रह किया था. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उक्त व्यवस्था की है.

Next Article

Exit mobile version