झारखंड वीमेेस टी-20 : रांची रॉयल्स और जमशेदपुर टाइटंस सेमीफाइनल में
रांची रॉयल्स और जमशेदपुर टाइटंस की टीमें जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही झारखंड वीमेंस टी-20 लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं.
रांची. रांची रॉयल्स और जमशेदपुर टाइटंस की टीमें जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रही झारखंड वीमेंस टी-20 लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं. मंगलवार को खेले गये पहले मैच में जमशेदपुर टाइटंस ने बोकारो वॉरियर को पांच विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 75 रन बनाये. जवाब में जमशेदपुर की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 76 रन बना कर मैच जीत लिया. मैच में तीन विकेट लेने वाली सिमरन प्लेयर ऑफ द मैच बनी. दूसरे मैच में दुमका डायनमोज को रांची रॉयल्स ने 16 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 96 रन बनाये. जवाब में दुमका की टीम आठ विकेट पर 80 रन ही बना सकी. 46 रन बनाने वाली रांची की रश्मि गुड़िया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है