दो वर्गों में रांची सदर प्रखंड मांडर और एक वर्ग में रातू प्रखंड बने विजेता
झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में 22 से 24 जून तक जिला स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान में किया गया था.
जिला स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगितारांची. झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में 22 से 24 जून तक जिला स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और मंदिर मैदान में किया गया था. इस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में रांची सदर प्रखंड ने मांडर को पराजित किया. अंडर-15 बालक वर्ग में रांची सदर प्रखंड ने रातू प्रखंड को हराया व अंडर-17 बालिका वर्ग में मांडर प्रखंड ने कांके प्रखंड को पराजित कर दो जुलाई से शुरू होने वाली प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ किया. इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में एपीओ विनय बंधु कच्छप की अगुवाइ में बीपीओ अनगड़ा पंकज, बीपीओ सिल्ली मनोज कुमार, बीपी सदर आभा कुमारी, जफर इमाम, देवचरण कच्छप, दीपक मेहता सहित शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है