16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के सदर अस्पताल में अमृत फार्मेसी शुरू, दवाओं पर इतने प्रतिशत तक की मिल रही छूट

अमृत फार्मेसी में मरीजों को आसानी से किफायती दर पर दवाएं उपलब्ध होंगी. इस सेंटर में आगे चलकर 1500 से 3000 तरह की दवाएं मिलेंगी. यहां दवाओं के अलावा सर्जिकल आइटम, इंप्लांट्स, वैक्सीन आदि न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हैं.

रांची. सदर अस्पताल के नये ओपीडी ब्लॉक में बुधवार को अमृत फार्मेसी का स्टोर खुला. यहां ब्रांडेड दवाएं 15 से 40% तक की छूट पर मिलेगी. इनमें किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं. राज्य औषधि निदेशक ऋतु सहाय और सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने इसका शुभारंभ किया. यह रिम्स के बाद राज्य का दूसरा अमृत फार्मेसी स्टोर है.

यहां मरीजों को आसानी से किफायती दर पर दवाएं उपलब्ध होंगी. इस सेंटर में आगे चलकर 1500 से 3000 तरह की दवाएं मिलेंगी. यहां दवाओं के अलावा सर्जिकल आइटम, इंप्लांट्स, वैक्सीन आदि न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हैं. अमृत फार्मेसी फिलहाल 12 घंटे तक खुला रहेगा. आगे चलकर यह 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा. इसके लिए आठ फार्मासिस्ट नियुक्त किये गये हैं.

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल को मानक अस्पताल बनाने का प्रयास है. मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिले, इसके लिए संबंधित विभाग के साथ मिलकर वर्क आउट किया जा रहा है. स्टोर में अच्छी गुणवत्ता की जेनेरिक दवाओं के अलावा ब्रांडेड दवाएं भी किफायती कीमत पर मिले, इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें