18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर का कमाल, बिना सर्जरी के छोटी आंत का सिकुड़न किया ठीक

डॉ जयंत घोष ने कहा कि इंडोस्कोपी से पता चला कि मरीज के पेट और छोटी आंत का जंक्शन सिकुड़ गया है. ऐसा आंत या पेट में जख्म होने से होता है. पहले सर्जरी के माध्यम से इसे ठीक किया जाता था

रांची : रांची सदर अस्पताल के डॉ जयंत घोष ने एक मरीज की छोटी आंत का सिकुड़न बिना सर्जरी के ठीक कर दिया. 26 वर्षीय मरीज अब स्वस्थ है. एक से दो दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. मरीज पिछले दो माह से कुछ भी खाता था, तो उसे उल्टी हो जाती थी.

पहले सर्जरी से ही होता था ठीक :

डॉ जयंत घोष ने कहा कि इंडोस्कोपी से पता चला कि मरीज के पेट और छोटी आंत का जंक्शन सिकुड़ गया है. ऐसा आंत या पेट में जख्म होने से होता है. पहले सर्जरी के माध्यम से इसे ठीक किया जाता था. लेकिन, मरीज को बिना सर्जरी के ही ठीक कर दिया गया. दूरबीन से सीआरइ बैलून को वहां ले जाकर उसे फूला कर आंत का सिकुड़न दूर किया गया है. निजी अस्पतालों में इसका खर्च 75,000 से एक लाख रुपये तक आता है.

Also Read: रांची के रिम्स में दांत के इलाज की सामग्री का टोटा, लौट रहे मरीज

सात हाट व बाजारों के लिए 19-20 को लगेगी बोली

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बने सात हाट व बाजारों की बंदोबस्ती जिला परिषद करेगी. इसको लेकर जिला परिषद ने आम सूचना जारी की है. 19 दिसंबर को नगड़ी प्रखंड के नारो हाट, इटकी प्रखंड के कुरगे हाट व मांडर प्रखंड के ब्रांबे हाट के लिए बोली लगायी जायेगी. वहीं, 20 दिसंबर को चान्हो प्रखंड के चान्हो हाट, सोंस हाट, बलसोकरा हाट व हुटार हाट के लिए बोली जिला परिषद कार्यालय में लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें