रांची के सदर अस्पताल में सुविधाएं होंगी दुरुस्त, सर्जरी में बढ़ोतरी समेत डॉक्टरों और नर्सों की होगी नियुक्ति

रांची के सदर अस्पताल में 14 डॉक्टर और 150 से 200 नर्सों को अस्पताल में तैनात किया जायेगा. मई महीने से दो हजार ओपीडी और 10 से 12 सर्जरी प्रति दिन अस्पताल में होने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 9:52 AM

520 बेड के सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं एक महीना में और बेहतर होने की उम्मीद है. व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है. 14 डॉक्टर और 150 से 200 नर्सों को अस्पताल में तैनात किया जायेगा. इसके बाद मई महीने से दो हजार ओपीडी और 10 से 12 सर्जरी प्रति दिन अस्पताल में होने लगेगी. वर्तमान में एक हजार मरीजों को ओपीडी में परामर्श दिया जाता है. वहीं, दो से तीन ही सर्जरी औसतन प्रतिदिन हो पाती है.

सभी सात ओटी का होगा संचालन :

वहीं, अस्पताल के सभी सात ओटी को संचालित करने का खाका भी तैयार कर लिया गया है, जिसमें एक सामान्य सर्जरी, दो ऑब्स एंड गाइनी, एक यूरोलॉजी, एक ऑर्थोपेडिक, एक पीडियाट्रिक सर्जरी और एक नेत्र विभाग का ऑपरेशन थियेटर होगा. इधर, सीसीयू वार्ड को डॉक्टर और नर्सों की तैनाती के बाद और बेहतर किया जायेगा, जिससे गंभीर मरीजों को रेफर नहीं करना पड़े. ब्लड कैंसर के मरीजों का इलाज भी यहां किया जायेगा. साथ ही मरीजों को तत्काल उचित इलाज मिल सके और गंभीर मरीजों को उचित परामर्श मिले.

लिफ्टमैन सहित अन्य मैनपावर की नियुक्ति प्रक्रिया जारी :

अस्पताल में आनेवाले मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए लिफ्टमैन सहित अन्य मैनपावर की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. वहीं, दवा और कुछ आवश्यक उपकरण की खरीद के लिए भी निविदा आमंत्रित की गयी है. इन सभी निविदाओं को 15 मई तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version