नयी व्यवस्था के साथ आज से शुरू होगा 520 बेड का रांची सदर अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे शुभारंभ
करीब 15 साल के इंतजार के बाद अस्पताल के नये परिसर में बने भवन में इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 520 बेड का अस्पताल शुरू होने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज 28 मार्च को नयी व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ करेंगे.
राजधानी रांची के सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) में बहुत जल्द लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी. करीब 15 साल के इंतजार के बाद अस्पताल के नये परिसर में बने भवन में इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 520 बेड का अस्पताल शुरू होने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को दिन के 11:30 बजे इस नयी व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी सोमवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने दी.
डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद और स्थानीय विधायक समेत गणमान्य लोगों को आमंत्रण भेजा जा चुका है. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल का नया विंग यह भवन अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस है. इसके शुरू होने के बाद यहां लोगों को कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों तक के इलाज की सुविधा मिलेगी. यहां एनसीडी विभाग में मरीजों को अंतिम समय में राहत देनेवाला ‘पैलेटिव केयर’ की सुविधा भी पहली बार शुरू की जा रही है. इस पूरी व्यवस्था के सफल संचालन की जिम्मेदारी 500 स्टाफ पर होगी.
खास बात यह है कि विभिन्न रोगों से संबंधित विभागों और डॉक्टर की तलाश में लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. क्योंकि, ग्राउंड फ्लोर पर ही ओपीडी की सुविधा मुहैया करायी गयी है. वहीं, 16 बेड वाली माॅर्डन इमरजेंसी वार्ड निचले तल्ले पर ही शुरू किया गया है. करीब दो महीने पहले ही इमरजेंसी सहित सेंट्रल लेबोरेटरी को यहां शिफ्ट किया जा चुका है.
Also Read: राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल RIMS का हाल बदहाल, फर्श पर इलाज कराने को मजबूर हैं लोग