Loading election data...

रांची सदर अस्पताल में महिला का प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की टीम की होगी Covid19 जांच

ranchi sadar hospital staff attended covid19 positive woman to undergo coronavirus tests रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में एक महिला का प्रसव कराने वाले डॉक्टर और उनकी टीम की कोरोना जांच करायी जायेगी. दो दिन पहले यहां एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बाद में उस महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद तय किया गया कि सदर अस्पताल में इस महिला का प्रसव कराने वाली मेडिकल टीम की भी जांच करायी जाये.

By Mithilesh Jha | April 18, 2020 2:00 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में एक महिला का प्रसव कराने वाले डॉक्टर और उनकी टीम की कोरोना जांच करायी जायेगी. दो दिन पहले यहां एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बाद में उस महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद तय किया गया कि सदर अस्पताल में इस महिला का प्रसव कराने वाली मेडिकल टीम की भी जांच करायी जाये.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand Update LIVE: हिंदपीढ़ी के ठेकेदार ने निगम में की बैठक, मचा हड़कंप

दो दिन पहले बच्ची को जन्म देने वाली महिला की कोविड19 जांच रिपोर्ट शुक्रवार (17 अप्रैल, 2020) को आयी. इसके बाद महिला की बच्ची को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हॉस्पिटल (रिम्स) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. रांची जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल के उन तमाम कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है, जो महिला के प्रसव के वक्त उसके आसपास मौजूद थे या उसके संपर्क में आये थे.

रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ वी कश्यप ने कहा है कि बच्ची की उचित देखभाल की जा रही है और उसकी देखरेख में पूरी एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और विशेषज्ञों के गहन विचार-विमर्श के बाद महिला को अपना दूध पिलाने की इजाजत दे दी गयी है. हालांकि, इस दौरान उसे स्वच्छता का पूरा-पूरा ख्याल रखना होगा. बच्ची के सैंपल को कोविड19 की जांच के लिए शनिवार को भेजा जायेगा.

Also Read: Covid19 in Jharkhand: बुंडू के जंगलों में होगा कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार, सरकार ने जमीन चिह्नित किया

डॉ कश्यप ने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला की बच्ची उसके साथ ही रहेगी. उसे स्तनपान कराने की भी होगी छूट. मां को साफ-सफाई का ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का मानना है कि मां का दूध पीने से बच्ची की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.

उल्लेखनीय है कि हिंदपीढ़ी इलाके में ड्यूटी करने वाले 150 पुलिसकर्मियों को पृथक (क्वारेंटाइन) कर दिया गया है. सभी को धुर्वा के जगन्नाथपुर स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. बताया जा रहा है कि इस आइसोलेशन सेंटर में 500 से अधिक लोगों के रुकने की व्यवस्‍था की गयी है. इस सेंटर का जिम्मा संभाल रहे डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिसकर्मियों के खाने-पीने और रहने की अच्छी व्यवस्‍था की गयी है.

Also Read: Covid19 का Positive Effect: झारखंड में लॉकडाउन की वजह से हार्ट अटैक के मामलों में आयी कमी

उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में रखे गये पुलिसकर्मियों को अपने घर जाने की इजाजत नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि हिंदपीढ़ी को कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. यहां पर कार्यरत किसी भी पुलिसकर्मी को घर जाने की इजाजत नहीं है. पिछले 10 दिनों से हिंदपीढ़ी में तैनात इन जवानों पर अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version