Ranchi news : रांची के 14 वार्डों में स्वच्छता कॉरपोरेशन ने संभाली सफाई व्यवस्था

कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों ने सफाई मित्रों से अपील की है कि सभी टीम भावना के साथ काम करें, ताकि रांची शहर को हम क्लीन ग्रीन शहर के रूप में बदल सकें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:54 PM

रांची. शहर की सफाई व्यवस्था के लिए चयनित कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन ने गुरुवार से शहर में सफाई की शुरुआत की. पहले चरण में कंपनी को निगम ने 14 वार्ड (वार्ड 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 48, 49, 50, 51, 52, 53) में सफाई का जिम्मा सौंपा है. इसके तहत सुबह में जब सारे कर्मचारी ड्यूटी पर आये, तो यहां कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों ने सफाई मित्रों से अपील की है कि सभी टीम भावना के साथ काम करें, ताकि रांची शहर को हम क्लीन ग्रीन शहर के रूप में बदल सकें.

अगले तीन माह में पूरे शहर में काम शुरू करेगी कंपनी

पहले चरण में कंपनी ने मात्र 14 वार्डों से सफाई का काम शुरू किया है. एक माह बाद कंपनी को इसके अतिरिक्त कई नये वार्ड में सफाई का काम सौंपा जायेगा. तीन माह में कंपनी को शहर के 53 वार्ड की सफाई व्यवस्था का कार्य हैंडओवर कर दिया जायेगा.

चिप लगाने का काम भी हुआ शुरू

पहले दिन कंपनी के कर्मियों ने डोरंडा, धुर्वा व हटिया क्षेत्र में कई घरों का सर्वे किया. इस दौरान काफी घरों में आरएफआइडी चिप लगाये गये. कर्मियों ने इस दौरान आमलोगों से कहा कि वे निगम को चिप लगाने में सहयोग करें, ताकि शहर सफाई व्यवस्था को एक मॉडल बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version