Sawan 2024: स्वर्णरेखा नदी की चट्टानों पर है 21 शिवलिंग, नागवंशी राजाओं ने करायी थी स्थापना, जानें मान्यताएं

नागवंशी राजाओं ने अपनी रानियों के लिए इन 21 शिवलिंगों की स्थापना करायी थी. नदी में स्नान के बाद रानियां इनकी पूजा करती थीं.

By Sameer Oraon | July 22, 2024 8:48 AM

रांची : रांची के चुटिया स्थित स्वर्णरेखा नदी की चट्टानों पर 21 शिवलिंग है. ऐसी मान्यता है कि इन 21 शिवलिंगों पर जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसी इलाके के निवासी गौतम देब ने बताया कि इन शिवलिंगों की स्थापना नागवंशी राजाओं ने करीब 400 साल पहले करायी थी. उस समय स्वर्णरेखा नदी यहां बहुत निर्मल हुआ करती थी. नागवंशी राजाओं ने अपनी रानियों के लिए इन 21 शिवलिंगों की स्थापना करायी थी. नदी में स्नान के बाद रानियां इनकी पूजा करती थीं. यहां हर कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगता है. वर्तमान में प्रदूषण के कारण यहां नदी की हालत खराब है. इसके संरक्षण की जरूरत है.

श्रावणी मेला शुरू पहली सोमवारी आज

रविवार 21 जुलाई से देवघर में श्रावणी मेला का शुभारंभ हो गया. झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया. दोनों मंत्री ने कहा कि इस वर्ष पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला में लगभग 60 लाख श्रद्धालु देवघर आ सकते हैं. इस बार सावन माह का शुभारंभ और समापन दोनों ही सोमवार को हो रहा है. विद्वानों के अनुसार यह दुर्लभ संयोग 72 वर्ष बाद बना है.

Also Read: Sawan 2024: रांची के पहाड़ी मंदिर में सावन महोत्सव का शुभारंभ, कलाकारों ने किया शिव तांडव

Also Read : Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

Next Article

Exit mobile version