22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इस स्कूल की जर्जर स्थिति देख ग्रामीण नाराज, वोट बहिष्कार की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति यही रही, तो वे आगामी विस चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि जर्जर स्थिति देख बच्चों को दो किमी दूर एक विद्यालय में स्थानांतरित किया गया था.

रांची : चान्हो प्रखंड के बेतलंगी गांव में जर्जर हो चुके स्कूल भवन के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. पिछले दो साल से वे शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मत कराने या इसकी जगह पर नया भवन बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती है.

ग्रामीणों ने क्या चेतावनी दी

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति यही रही, तो वे आगामी विस चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों के अनुसार स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने करीब एक साल पहले बच्चों को दो किमी दूर खूंटीटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है. इस कारण वहां तक जाने-आने में हो रही परेशानी से छोटे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गयी है.

शिक्षा विभाग के अभियंता ने क्या दिया जवाब

बच्चों की परेशानियों को देखते हुए भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. इधर, मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अभियंता अंजनी कुमार ने कहा कि बेतलंगी में दो कमरों के नये स्कूल भवन के निर्माण का प्रस्ताव परियोजना में भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही शीघ्र स्कूल भवन का निर्माण कराया जायेगा.

Also Read: रांची के इन इलाकों में आज से निषेधाज्ञा लागू, नियमों का उल्लंघन किया तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

घर में पहुंचे थे खस्सी चुराने, ग्रामीणों ने खदेड़ा, तो स्कूटी छोड़कर भागे

रांची : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू निवासी पनेलाल महतो के घर में स्कूटी से आये दो अपराधियों ने खस्सी चोरी करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि अपराधियों ने खस्सी चोरी करने से पहले पनेलाल के दरवाजे को रात करीब एक बजे बाहर से बंद करने का प्रयास किया. आहट मिलते ही पनेलाल ने मोबाइल से आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट होने लगे. इधर, लोगों को अपनी ओर आते देख दोनों अपराधी वहां से स्कूटी को छोड़ फरार हो गये. बाद में ग्रामीणों ने स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को सूचना दी. बाद में ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों फरार होने में सफल रहे. ग्रामीणों ने स्कूटी को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: रांची के इस स्कूल में लाखों के सामान की चोरी, जाते वक्त बोर्ड पर लिखा- हम चोर नहीं, जरूरत है, इसलिए ले जा रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें