रांची सिरम टोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए नहीं मिली जैप-1 और वन निदेशालय की जमीन, फिलहाल ये है स्थिति

फ्लाइओवर के लिए डोरंडा में मेकन चौक के पहले जैप-1 की जमीन की जरूरत है. जमीन की मापी कर जैप-1 के सक्षम प्राधिकार को अवगत कराया गया है. साथ ही इसके लिए आग्रह भी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2022 6:47 AM

रांची: सिरम टोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए अभी तक जैप-1 और वन निदेशालय की जमीन नहीं मिली है. जमीन नहीं मिलने से मेकन की ओर से निर्माण कार्य शुरू करने में कठिनाई होगी. फिलहाल, सिरम टोली चौक के आगे इसका काम किया जा रहा है. काम पटेल चौक के पहले तक पहुंच गया है.

फ्लाइओवर के लिए डोरंडा में मेकन चौक के पहले जैप-1 की जमीन की जरूरत है. जमीन की मापी कर जैप-1 के सक्षम प्राधिकार को अवगत कराया गया है. साथ ही इसके लिए आग्रह भी किया गया है. पथ निर्माण विभाग ने एलाइमेंट तय करके भू-अर्जन कार्यालय को अपनी जरूरत बता दी थी. वहीं, मेकन चौक के ठीक पहले वन निदेशालय की जमीन लेने के लिए भी लिखा गया था.

निदेशालय ने रि-एलाइमेंट के लिए लिखा

वन निदेशालय ने पथ निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि इसका रि-एलाइमेंट कराया जाये. मौजूदा एलाइमेंट के तहत निदेशालय की 30 फीट से अधिक जमीन लेनी होगी. निदेशालय ने लिखा है कि यहां करीब 400 कर्मी हैं. वहीं 500 से अधिक विजिटर पहुंचते हैं. कार्यालय का संचालन यहां हेरिटेज भवन में चल रहा है. ऐसे में यहां परेशानी हो सकती है, इसलिए रि-एलाइमेंट करने से समस्या का हल हो सकती है. अब इस मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग मंथन कर रहा है. अगर समस्या का हल नहीं निकलेगा, तो जल्द ही इससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा.

सिरमटोली फ्लाई ओवर

कहां से कहां तक : सिरमटोली

चौक के आगे से मेकन तक

फ्लाइओवर की दूरी : 2.34 किमी

लागत : 271 करोड़ रुपये

शुरुआत : जुलाई-अगस्त में

निर्माण अवधि : 20 महीना

मेंटेनेंस अवधि : 10 साल

Next Article

Exit mobile version