सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण को लेकर रास्ता साफ, रेलवे ने दे दी अनुमति
कांटा टोली फ्लाइओवर में सेगमेंट बॉक्स चढ़ाना शुरू कर दिया गया है. अब तक तीन सेगमेंट को लांचिंग पैड की सहायता से पिलर तक पहुंचा दिया गया है. पांच से सात मीटर तक के सेगमेंट बॉक्स को आपस में जोड़ कर फ्लाइओवर तैयार किया जायेगा
सिरम टोली-मेकन फ्लाईओवर निर्माण के लिए रेलवे ने अनुमति दे दी है. पहले रेलवे ने पाइलिंग करने के लिए अनुमति दी थी. अब निर्माण कार्य के लिए क्लियरेंस दे दिया है. इसके बाद अब किसी तरह की अड़चन नहीं है. फिलहाल मौजूदा ओवरब्रिज के ठीक नीचे पाइलिंग के बाद पियर निर्माण का काम किया जा रहा है. सारे पियर तैयार हो जाने के बाद आगे का काम किया जायेगा. ऐसे में अब रेलवे से संबंधित किसी तरह की समस्या नहीं होगी. इधर, सिरम टोली से पटेल चौक की ओर गर्डर लगाने का काम अंतिम चरण पर है. वहीं राजेंद्र चौक से मेकन चौक की ओर भी गर्डर लगाने का काम हो रहा है.
कांटा टोली फ्लाइओवर
कांटा टोली फ्लाइओवर में सेगमेंट बॉक्स चढ़ाना शुरू कर दिया गया है. अब तक तीन सेगमेंट को लांचिंग पैड की सहायता से पिलर तक पहुंचा दिया गया है. पांच से सात मीटर तक के सेगमेंट बॉक्स को आपस में जोड़ कर फ्लाइओवर तैयार किया जायेगा. कांटा टोली फ्लाइओवर के पिलरों पर सेगमेंट चढ़ाने के लिए 86 मीटर के लांचिंग पैड की सहायता ली जा रही है. सेगमेंट बॉक्स को दुर्गा सोरेन चौक स्थित फ्लाइओवर प्रोजेक्ट के कास्टिंग यार्ड से कांटा टोली तक विशेष प्रकार के डबल इंजन वाला ट्रेलर लेकर आ रहा है. सेगमेंट को लांचिंग पैड की सहायता से पिलर पर रख कर सात मीटर का रोप-वे बना कर फ्लाइओवर को अंतिम रूप दिया जायेगा.