13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची का सिरमटोली फ्लाइओवर बांद्रा-वर्ली सी लिंक की तर्ज पर बनेगा, मलेशिया की मशीन से होगा काम

एलएंडटी कंपनी की ओर से बनाये जा रहे सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल होगा. यह मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी-लिंक ब्रिज की तर्ज पर बनेगा, जिसे एलएंडटी ही बना रही है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल होगा.

Ranchi News: एलएंडटी कंपनी की ओर से बनाये जा रहे सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल होगा. यह मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी-लिंक ब्रिज की तर्ज पर बनेगा, जिसे एलएंडटी ही बना रही है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल होगा. इसके लिए मलेशिया से मोनो पाइलिंग रीग मशीन मंगायी गयी है. शुरू में इससे छोटी मशीन बांगलादेश से मंगाने की बात हो रही थी, लेकिन यहां जमीन के अंदर हैवी रॉक को देखते हुए हैवी मशीन मंगायी गयी है.

समय सीमा में संभव होगा निर्माण

इंजीनियरों ने बताया कि नयी मशीन के इस्तेमाल से फ्लाइओवर निर्माण का कार्य आसान हो जायेगा, क्योंकि यह मशीन तेजी से जमीन के अंदर गड्ढा करती है. हार्ड रॉक को आसानी से काटती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि समय सीमा में ही फ्लाइओवर का निर्माण हो जायेगा. फिलहाल फ्लाई ओवर के लिए सारी मशीनें यहां पहुंच गयी हैं. उन्हें अनलोड भी कर लिया गया है. दूसरी ओर मोनो पाइलिंग रीग मशीन के अत्यधिक हैवी होने से इसे उतारा नहीं जा सका. यहां मौजूद क्रेन से यह नहीं उतर सका. ऐसे में अब दिल्ली से दूसरा क्रेन मंगाया गया है, ताकि उसके इस्तेमाल से इस मशीन को उतारा जा सके.

रातू रोड से कांके रोड को जोड़ने के लिए 78 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार

कांके रोड को रातू रोड से जोड़ा जायेगा. इसे सीएमपीडीआइ से गोंदा डैम के किनारे से होते हुए देवी मंडप रोड से जोड़ा जायेगा, जो आगे रातू रोड मुख्य मार्ग तक पहुंचेगा. करीब 4.52 किमी लंबी इस सड़क को बनाया जायेगा. जगह के अनुसार, कहीं फोरलेन, तो कहीं टू लेन की सड़क बनेगी. इसके लिए 78 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. पथ निर्माण विभाग ने इंप्रूवमेंट ऑफ राइडिंग क्वालिटी प्रोग्राम (आइआरक्यूपी) के तहत इस योजना को लिया है.

रिंग रोड के भीतर एक क्षेत्र को दूसरे से जोड़ने की है योजना

रिंग रोड के अंदर एक क्षेत्र को दूसरे क्षेत्र से कनेक्ट करने की योजना है. इसके तहत नयी सड़कों का निर्माण करा कर क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा है. रातू रोड से वाहनों का बोझ कम होगा. इस रोड के बन जाने से हेसल के लोगों को कांके रोड जाने के लिए रातू रोड आना नहीं पड़ेगा, बल्कि वे इस नयी सड़क से 10 मिनट में कांके रोड चले जायेंगे. डैम के उस पार स्थित नवासोसो सहित अन्य मुहल्ले के लोग भी इस सड़क से कांके रोड निकल जायेंगे. अभी हेसल के निचले इलाके में बसे लोगों को देवी मंडप से रातू रोड मुख्य मार्ग तक आने में 15 मिनट लग जाता है.

लॉटरी में निकला फ्लैट, पर नहीं जमा कर रहे राशि

नगर निगम की ओर से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत धुर्वा के आनि मौजा में 1008 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है. यहां बन रहे सभी फ्लैटों का आवंटन भी लॉटरी से अगस्त माह में ही हो चुका है. लेकिन अब तक 100 से अधिक लाभुकों ने पहली किस्त की 20 हजार रुपये की राशि नहीं जमा की है. इसे देखते हुए नगर निगम ने इन सभी लाभुकों को अंतिम चेतावनी दी है. निगम ने संबंधित लाभुकों से कहा है कि वह हर हाल में 10 नवंबर तक पहली किस्त की राशि जमा कर दें. ऐसा नहीं करने पर निगम चयनित लाभुकों के नाम को सूची से हटाकर वेटिंग लिस्ट में दर्ज अन्य लाभुकों को फ्लैट का आवंटन कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें