बेस्ट ग्रीन बिल्डिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रांची स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड
Ranchi Smart City News|रांची स्मार्ट सिटी का मैंडेट है कि 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे एबीडी क्षेत्र में निर्मित होनेवाली हर बिल्डिंग में कम से कम ग्रिहा 2 रेटिंग का होना चाहिए. डेवलपर चाहे तो ग्रिहा 5 रेटिंग तक बिल्डिंग का निर्माण कर सकते हैं. इसके साथ ही कई और पहल भी की गई है.
Ranchi Smart City News|झारखंड में बन रही रांची स्मार्ट सिटी को बेस्ट ग्रीन बिल्डिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड मिला है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 31वें कन्वर्जेंस इंडिया और 9वें स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो में रांची को सम्मानित किया गया. 19 जनवरी को कन्वर्जेंस इंडिया कार्यक्रम में रूस के मास्को शहर के मंत्री सर्गेई चेरेमिन ने झारखंड के अधिकारियों को यह सम्मान प्रदान किया. रांची स्मार्ट सिटी की ओर से सीईओ अमित कुमार और जीएम (टेक्निकल) राकेश कुमार नंदक्योलियार ने सम्मान ग्रहण किया. यह अवार्ड स्टेट ऑफ ऑर्ट ग्रीनफील्ड टाउनशिप के लिए दिया गया है.
656 एकड़ में विकसित हो रहा एबीडी क्षेत्र
रांची स्मार्ट सिटी का मैंडेट है कि 656 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे एबीडी क्षेत्र में निर्मित होनेवाली हर बिल्डिंग में कम से कम ग्रिहा 2 रेटिंग का होना चाहिए. डेवलपर चाहे तो ग्रिहा 5 रेटिंग तक बिल्डिंग का निर्माण कर सकते हैं. इसके साथ ही कई और पहल भी की गई है. बताया गया है कि पूरे क्षेत्र में कुल 3 लाख अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए गए हैं. मास्टर प्लान के हिसाब से 37 प्रतिशत क्षेत्र को ओपन स्पेस और ग्रीन एरिया रखा गया है. सभी मुख्य मार्गों के दोनों ओर सेफ और डेडिकेटेड साईकिल लेन और फुटपाथ बनाए गए हैं. इससे नन-मोटर ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहन मिलेगा. इतना ही नहीं, वेस्ट वाटर को री-साइकिल करके फिर से सेकेंड्री वाटर के रूप में आपूर्ति करने की भी व्यवस्था की गई है. समूचे रांची स्मार्ट सिटी में सोलर एनर्जी पर जोर दिया गया है.
Also Read: झारखंड: स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में रांची की बड़ी छलांग, स्मार्ट सिटी मिशन के शहरों में रांची सेकंड टॉपर
भारतीय व्यापार संवर्धन एवं एग्जीबिशन इंडिया ने किया सम्मानित
यह अवार्ड भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन और एग्जीविशन इंडिया की ओर से रांची को दिया गया है. वहीं दूसरी कैटेगरी में कुछ अन्य शहरों को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह से पहले 19 जनवरी 2024 को ही सुबह 10:15 से 11:00 बजे के बीच स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर परिचर्चा हुई. इसमें सफल स्मार्ट सिटी के लिए परियोजना का चयन और उसके क्रियान्वयन, स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की सफलता और सफलता से सीखने, शहरों की विभिन्न योजनाओं से दूसरे शहरों की ओर से सीखने की प्रक्रिया इत्यादि विषय पर चर्चा हुई. इसमें मुख्य वक्ता रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार थे. उन्होंने यहां अपने अनुभव साझा किए. इस कार्यक्रम में रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ के साथ-साथ न्यू टाउन कोलकाता, श्रीनगर, कानपुर, इंफाल स्मार्ट सिटी के सीईओ भी मौजूद रहे.